८ मार्च २०१९ को फेसबुक पर ‘विनीता अग्रवाल’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट मे एक तस्वीर दी गयी है, जिसमे कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल को कटे हुए प्राणियों के मांस के सामने खड़ा देखा जा सकता है और कपिल सिब्बल के हाथ में मांस का एक टुकड़ा है | पोस्ट के विवरण में लिखा है – “कांग्रेसी कपिल सिब्बल और उनकी बीबी प्रमिला का गाये, बैल काटने वाले एशिया के सबसे बड़े कसाईखाना का फोटो, अब ये न कहना ये भी फ़र्ज़ी है |” | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल ने एशिया के सबसे बड़े कसाईखाने मे गाय का मांस पकड़कर फोटो खिंचवाई |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट मे दी गयी तस्वीर को यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढा | हमें मिले परिणाम को आप नीचे देख सकतें है |
इस संशोधन मे हमें Wizardvarnish नामक एक पेज मिला, जिसमे उपरोक्त दावे में दर्शाई गई तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर दिखी |
WizardvarnishPost | ArchivedLink
फिर हमने इस तस्वीर को ‘गूगल रिवर्स इमेज’ मे ढूंढा, तो हमें मिले परिणाम को आप नीचे देख सकतें हैं |
EIN-HOD.Net नामक एक पेज पर ८ जून २००७ को दी गयी एक ख़बर हमें मिली जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है | इस ख़बर के मुताबिक यह महिला का नाम स्टेफ़नी गेर्बिएर है और २००७ में २३ वर्षीय गेर्बियर उस साल फ्रांस की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु कसाई के लिए वार्षिक प्रतियोगिता जीतने वाली पहली दो महिलाओं में से एक बनीं | उपरोक्त पोस्ट मे दी गयी तस्वीर स्टेफ़नी की है जिसमे फोटोशोप की मदद से प्रमिला सिब्बल का चेहरा लगा दिया गया है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
८ जून २००७ : Ein-hodPost | ArchivedLink
दोनों तस्वीरों की तुलना आप नीचे देख सकतें हैं |
इसके बाद हमने ‘गूगल’ पर अलग-अलग की वर्ड्स से कपिल सिब्बल वाली तस्वीर ढूंढने की कोशिश की | कई सारे संशोधन के बाद हमें गूगल पर ‘butcher showing beef’ की वर्ड्स के सम्बंधित तस्वीरों में उपरोक्त तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर दिखी |
Gettyimages द्वारा दी गयी यह तस्वीर एक इटली के विख्यात कसाई की है जिसका नाम
डारियो सेचीनी है | डारियो २४ जनवरी २०११ को न्यूयॉर्क में The International Culinary Center के The Italian Culinary Academy में culinary की कला का प्रदर्शन कर रहें थे |
फिर हमने गूगल पर ‘Italian Butcher Dario Cecchini Demonstrates Craft at The Italian Culinary Academy at The International Culinary Center’ की वर्ड्स से ढूंढा और हमें Zimbio नामक एक वेबसाइट के पेज का लिंक मिला |
इस वेबसाईट पर भी उपरोक्त दावे मे दिये गए तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली |
पहले इस तस्वीर को ‘mirror image’ किया गया है | दोनों तस्वीरों की तुलना आप नीचे देख सकतें हैं |
फिर इस तस्वीर में फोटोशोप की मदद से कपिल सिब्बल का चेहरा लगा दिया गया है | दोनों तस्वीरों की तुलना आप नीचे देख सकतें हैं |
इस संशोधन से हमें साफ़ पता चलता है की उपरोक्त चित्र को फोटोशोप की मदद से बदलकर भ्रम पैदा करने के लिए साझा किया जा रहा है | कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल की ऐसी कोई भी तस्वीर खींची नहीं गयी है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल ने एशिया के सबसे बड़े कसाईखाने मे गाय का मांस पकड़कर फोटो खिंची |’ ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर दो अलग तस्वीरों को फोटोशोप की मदद से बदलकर भ्रम पैदा करने के लिए साझा किया जा रहा है |
Title:क्या कपिल सिब्बल और प्रोमिला सिब्बल ने एशिया के सबसे बड़े कसाईखाने मे गाय का मांस पकड़कर फोटो खिंची ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…