क्या थाईलैंड में एक जादुई झरना है जिसके सामने ॐ बोलने पर वह पर्वत से भी ऊँचा चलता है ? जानिये सच |

False International Social

१० जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Om Prakash’ नामक एक यूजर द्वारा फेसबुक पर एक विडियो साझा किया गया है, जिसमे एक छोटी सी बच्ची हाथ मे माइक पकड़कर ॐ बोलती है और साथ ही सामने से एक फव्वारा पहाड़ से भी ऊँचा उचलता है | पोस्ट के विवरण में लिखा है – थाईलैंड मैं एक पर्वत के नीचे पानी का एक छोटा झरना है इसके बगल वाले पर्वत से ओम( ॐ) का उच्चारण करने से पानी का फव्वारा बनकर पर्वत से भी ऊंचा उछलता है ऐसा सिर्फ ओम ( ॐ) उच्चारण करने पर ही होता है | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘थाईलैंड में एक ऐसा जादूई फव्वारा है जो सिर्फ़ ॐ उच्चारण से ही उचलता है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

संशोधन से पता चलता है कि

हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट में दिए गए विडियो का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें ‘usclip’ नामक एक वेबसाइट मिली, जिसमे एक विडियो साझा किया गया था । यह विडियो अन्य भाषा में होने के वजह से हमने गूगल ट्रांसलेटर से भाषा बदली , तो विडियो के अंग्रेजी अनुवादित विवरण में लिखा था कि ‘This Girl Shouts in Front of the Trumpet Then Unexpected Things Happen’ | इस विडियो में ०:५५ से ०:५८ के बीच और ०१:०८ से ०१:२६ के बीच जो हिस्से हैं , उसमें उपरोक्त दावे के विडियो से मिलता जुलता झरना दर्शाया है | इस हिस्से में विडियो के निचले हिस्से में ‘HIMALAYA MUSIC FOUNTAIN’ को उस विडियो के हिस्से का श्रेय दिया है और दुसरे हिस्से में ‘OVER.DISCOVER’ को उस विडियो के हिस्से का श्रेय दिया है |

फिर हमने जब गूगल पर ‘himalaya music fountain’ कीवर्ड्स से ढूंढा, हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें ‘Chinamusicfountain’ नामक एक वेबसाइट मिली। इस वेबसाइट के ‘Products’ विभाग में जाने पर हमें इनके द्वारा आवाज़ से नियंत्रित फ़व्वारे के बारे में पता चला, जो किसी भी तरह की आवाज़ से नियंत्रित किया जा सकता है |

फिर हमने गूगल पर ‘voice control fountain in china’ की वर्ड्स को ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें दो विडियो मिले |

पहला विडियो : New China TV द्वारा १४ नवम्बर २०१८ को अपलोड किये गए इस विडियो के विवरण में लिखा है कि यह फव्वारा उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कैंगशान पर्वत मे बनाया गया है | आवाज़ से चलने वाला यह पर्वत अपने आप मे ही एक अनोखा आकर्षण है |

दूसरा विडियो : Himalaya Music Fountain द्वारा १० अप्रैल २०१८ को अपलोड किये गए इस विडियो के विवरण में लिखा है कि चांग्शा हिमालय संगीत फव्वारा निगम ने हाउँन टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ हजार-बुद्ध गुफा के शाउट फाउंटेन के निर्माण के लिए सफलतापूर्वक एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए |

इसके बाद हमने गूगल पर ‘Cangshan Mountain in north China’s Shanxi Province’ की वर्ड्स से ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें ‘China Xinhua News’ नामक एक समाचार चैनल का फेसबुक पेज का पोस्ट मिला | इस पोस्ट के मुताबिक यह फव्वारा उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कैंगशान पर्वत मे बनायीं गयी है |

FacebookPost | ArchivedLink

इन संशोधन से हमें साफ़ पता चलता है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो का ना तो थाईलैंड में है और ना सिर्फ़ ॐ शब्द के उच्चारण से चलता है। यह फव्वारा उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कैंगशान पर्वत मे बनायीं गयी है और यह किसी भी आवाज़ से संचालित होती है।

जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘थाईलैंड में एक ऐसा जादूई फव्वारा है जो सिर्फ़ ॐ उच्चारण से ही चलता है |’ ग़लत है | यह विडियो उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कैंगशान पर्वत मे बनाये गए एक आवाज़ से नियंत्रित फव्वारे की है जो २०१८ में स्थापित की गयी थी |

Avatar

Title:क्या थाईलैंड में एक जादुई झरना है जिसके सामने ॐ बोलने पर वह पर्वत से भी ऊँचा चलता है ? जानिये सच |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False