क्या मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर नमाज अदा करते हुए रिकॉर्ड किया गया यह विडियो भारत का है ?

२० जून २०१९ को फेसबुक के ‘नरेन्द्र मोदी 2024’ नामक पेज पर ‘Rajesh Jindal’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो साझा किया गया है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति बीच सड़क पर नमाज अदा करते हुए दिखाई से रहा है | सड़क पर गाड़ियाँ उसके बाजु से निकल जा रही है | पोस्ट के विवरण में कहा कि,

इस विडियो को गौर से देखें क्या यह दंगा कराने के मकसद से नमाज नहीं पढ़ रहा , बीच में भी जगह है , सड़क के किनारे भी जगह है लेकिन बीचोंबीच चलती ट्रैफिक के बीच ये मुस्लिम नमाज अदा कर रहा है या दूसरों को ललकार रहा है कि कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता मेरी दादागिरी यूं ही चलेगी और मोदी जी इनका विश्वास जीतने की कोशिश में हैं ।

इस पोस्ट व्दारा यह दावा किया जा रहा है कि, जिन भारत के मुस्लिमों का विश्वास जितने की कोशिश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है, वही इस प्रकार बीच सड़क में यातायात को अवरोध करते हुए नमाज पढ़ रहे है, जिससे दो धर्मियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है | क्या सच में इस विडियो में दिखाई दे रहा शख्स भारत की सडक पर नमाज अदा कर रहा है ? आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |

मूल पोस्ट यहाँ देखें –  Rajesh Jindal  | ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने विडियो को ध्यान से देखने से की | हमें विडियो में सड़क के किनारे एक साइनबोर्ड दिखाई दिया जिसपर बड़े अक्षरों में एक फोन नंबर लिखा हुआ है | यह नंबर है – (03) 9212 0466 | यह नंबर भारत का प्रतीत नहीं होता |

फिर हमने (03) 9212 0466 यह नंबर किस देश में उपयोग में लाया जाता है इसका पता लगाया | गूगल पर ढूंढने से हमें एक लिंक मिला | ‘uberconference.com’ इस वेबसाइट पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस कॉल के लिए ५० देशों के कोड की एक सूचि दी गई है, जिसमे (03) 9212 यह कोड मलेशिया का कहा गया है |

ARCHIVE UBER

इस बात से हमें यह संदेह हुआ की यह विडियो मलेशिया का हो सकता है | इसके बाद हमने विडियो की लिंक इन्विड की फ्रेम्स टूल में देकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में तोडा | उसके एक टुकड़े को रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है|

यांडेक्स सर्च से हमें इस विडियो के बारे में ‘ohbulan.com’ नामक मलेशियन वेबसाइट पर कुछ जानकारी मिली | इस जानकारी के मुताबिक १२ दिसम्बर २०१८ को ‘shasha cut short’ नामक एक ट्वीटर यूजर ने एक ट्वीट में यह १७ सेकंड का विडियो साझा किया है | इस व्यक्ति के बर्ताव पर लोग काफी संख्या में अपनी राय दे रहे है | यह वाकया शायद स्प्रिंट हाईवे का है | आप वह ट्वीट नीचे देख सकते है |

ARCHIVE OHBULAN

ARCHIVE TWEET

इसके अलावा हमें vidio.com नामक एक वेबसाइट पर भी यही विडियो मिला | ‘Liputan6.com’ नामक एक वेरीफाईड यूजर ने यह विडियो १४ दिसम्बर २०१८ को अपलोड किया है | हैडलाइन में लिखा है कि, ‘Reckless, Men Malaysia Salat in the Middle of the Road’ | आप यह विडियो नीचे देख सकते है |

https://www.vidio.com/watch/1538227-nekat-pria-malaysia-salat-di-tengah-jalan-raya

इसके अलावा बिंग रिवर्स इमेज सर्च से हमें इस विडियो की खबर ‘m.dream.co.id’ नामक एक मलेशियन वेबसाइट पर भी मिली | इस खबर में विडियो के स्क्रीनशॉट के साथ उसी shasha cut short नामक ट्वीटर यूजर के ट्वीट का आधार लिया गया है | खबर के हैडलाइन में लिखा है, ‘Men’s Mockers Dress in All White Sholat in the Middle of the Highway’ |

ARCHIVE DREAM

अतः इस संशोधन से हम यह बात पुख्ता तौर पर कह सकते है कि, यह विडियो भारत का नहीं है | एक मलेशियन महिला ने यह विडियो किसी हाईवे पर शूट किया और और ट्वीट किया | उसके बाद कुछ मीडिया वेबसाइट ने इस विडियो की खबरे बनाई | मलेशिया के सोशल मीडिया में यह विडियो काफी चर्चित रहा | यह भारत की घटना नहीं है |

 जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो के साथ किया गया दावा कि, “मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर नमाज अदा करते हुए रिकॉर्ड किया गया यह विडियो भारत का है |” सरासर गलत है | यह विडियो भारत का नहीं बल्कि मलेशिया में घटित घटना का है |

Title:क्या मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर नमाज अदा करते हुए रिकॉर्ड किया गया यह विडियो भारत का है ?

Fact Check By: Rajesh Pillewar

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 hour ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

8 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

8 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

23 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

23 hours ago