२२ नवम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Pankaj Thakur’ द्वारा किये गये एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा की गयी है | तस्वीरों में जानवरों के मांस के साथ मानव शरीर के अंग भी दिखाई दे रहे हैं | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “मानव मांस परोसने वाला पहला रेस्टोरेंट | लंबी कानूनी जद्दोजहद के बाद न्यू यॉर्क शहर के स्किन रेस्टोरेंट को मानव मांस परोसने की इजाज़त मिल गई है।रेस्टोरेंट के शेफ मारियो डॉर्सी के मुताबिक इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की है।ग्राहकों को लिखित में बताया जाएगा कि रेस्टोरेंट के बर्तन मानव मांस पकाने में प्रयुक्त होते हैं। इसलिए जिसे ज्यादा परहेज हो वह न आए। मानव मांस की आपूर्ति उन लोगों से होगी जो अपनी देह इस काम के लिए दान करेंगे। देहदान के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी और दानकर्ता को बताया जाएगा कि उनकी मृत्यु के पश्चात उनका मांस पकाकर खिलाया जाएगा। from the wall of sanjeev sharma senior journalist Punjab kesari. स्तब्घ भी हूँ अचंभित भी सब जानवर भी आज चिंता में हैं की हमें खाकर भी जिनका पेट न भरा अब इंसा इन्सा को खाने लगे चलो कोई ओर ग्रह पर वास करें यहां भाई को भाई खाने वाला है किससे हम फरियाद करें कुछ दिन और ये घरती बची है हम आप के लिए इससे आगे तो असुर का वास यहाँ |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘न्यू यॉर्क शहर के स्किन रेस्टोरेंट को मानव मांस परोसने की इजाज़त मिल गई है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट में साझा तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर एक-एक कर ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
पहली तस्वीर : गूगल रिवर्स इमेज सर्च : Dailymail.co.uk : १ अक्टूबर २०१२
यह तस्वीर हमें Dailymail.co.uk नामक एक समाचार वेबसाइट पर १ अक्टूबर २०१२ को प्रकाशित एक ख़बर में मिली | इस ख़बर के मुताबिक पूर्व लन्दन में स्थित स्मिथ्फील्ड मीट मार्केट में ‘Resident Evil 6’ नामक एक वीडियो गेम के प्रचार के लिए पशु मांस को मानव शरीर के अंग के आकार में बनाकर बेचा जा रहा था | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Dailymail.co.uk Post | ArchivedLink
इस ख़बर में हमें उपरोक्त पोस्ट में साझा दूसरी तस्वीर भी मिली, जो इसी प्रचार का हिस्सा था | यह असली जैसे दिखने वाले मानव शरीर के अंग असलियत में पशु मांस से ही बनाये गए थे |
Dailymail.co.uk Post | ArchivedLink
तीसरी तस्वीर : गूगल रिवर्स इमेज सर्च : Emeritus.Blogspot : ६ सितम्बर २००५
यह तस्वीर हमें Emeritus नामक एक वेबसाइट पर ६ सितम्बर २००५ को प्रकाशित मिली | इस ख़बर के मुताबिक यह तस्वीर थाईलैंड में रात्चाबुरी नामक जिले के Amphu Po Ta-Ram शहर में स्थित एक बेकरी से हैं, जहां Kittiwat Unarrom नामक एक व्यक्ति असली मानव अंग के आकार में ब्रेड बनाता है | इस व्यक्ति के माता पिता भी पेशेवर बेकर हैं | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Emeritus.blogspot.comPost | ArchivedLink | HuffpostPost | ArchivedLink | ChinadailyPost | ArchivedLink |
इसके बाद हमने गूगल पर ‘SKIN restaurant, New York’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें १५ मार्च २०१६ को EmpireNews नामक एक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के मुताबिक, न्यू-यॉर्क में SKIN नामक एक रेस्टोरेंट में मनाव मांस बिक रहा है | इस रेस्टोरेंट को मानव मांस बेचने का सरकारी लाइसेंस भी प्राप्त हो चूका है | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
मगर जब हमने इस वेबसाइट के बारे में जांच की, तो हमें इस वेबसाइट के ‘About-Disclaimer’ में इस वेबसाइट द्वारा जारी नियमों व शर्तों के अंतर्गत साफ़ लिखा है कि वेबसाइट में दिये गए लेख व ख़बरें केवल मनोरंजन व व्यंग के लिए है |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीरों का पोस्ट में किये गए दावे के साथ कोई संबंध नहीं है | यह तस्वीरें एक वीडियो गेम के प्रचार के लिए पशु मांस से बनाई गई थी और एक तस्वीर थाईलैंड के Amphu Po Ta-Ram शहर में स्थित एक बेकरी से हैं | दावे में कथित न्यू-यॉर्क के स्थित SKIN रेस्टोरेंट की कहानी केवल व्यंग के लिए प्रकाशित की गयी थी और इसे असली ख़बर बताकर लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “न्यू यॉर्क शहर के स्किन रेस्टोरेंट को मानव मांस परोसने की इजाज़त मिल गई है |” ग़लत है |
Title:न्यूयॉर्क शहर के स्किन रेस्टोरेंट पर मानव मांस का लेख सिर्फ़ काल्पनिक है जिसका मौलिक औचित्य नहीं है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…