सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में १५ जून से एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है | घोषणा के अनुसार १५ जून से ३० सितम्बर तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा | इस पोस्ट के साथ CNN न्यूज़ १८ द्वारा प्रसारित लाइव यूट्यूब वीडियो भी साझा किया गया है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “15 जून से फिर से लॉकडाउन, अभी टेलीविजन पर लाइव। वे कह रहे हैं कि अब 15 जून से 30 सितंबर तक फिर से तालाबंदी की जाएगी |”
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात में इस यूट्यूब लिंक को देखकर की, जिससे हमें पता चला कि सोशल मीडिया पर किये गये दावे गलत है क्योंकि यह वीडियो २० मार्च २०२० को CNN न्यूज़ १८ द्वारा अपलोड किया गया था | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “उद्धव ठाकरे ने मुंबई और पुणे में सभी गैर-आवश्यक दुकानों और कार्यालयों को अनिवार्य बंद करने का आदेश दिया |” यह वीडियो २ महीने पुरान है |
इसके पश्चात एक कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें CNN न्यूज़ १८ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया ट्वीट मिला | इस ट्वीट में लिखा गया है कि “यह देखा गया है कि CNN-News18 के एक पुराने वीडियो को एक झूठे दावे के साथ ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है कि 15 जून से लॉकडाउन को फिर से लागू किया जाएगा। यह वीडियो 2 महीने पुराना है और सरकार द्वारा COVID19 का मुकाबला करने के लिए घोषित की गई प्रतिबंधों को संदर्भित करता है |”
इसके आलावा हमें चीफ मिनिस्टर ऑफिस महाराष्ट्र के आधिकारिक अकाउंट से अपलोड किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार कहा गया है कि तालाबंदी दोबारा नहीं की गई है | सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने लोगों को भीड़ से परहेज करने की अपील की है | उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहने और अपनी देखभाल करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के माध्यम से किये गये दावे गलत हैं , महाराष्ट्र में १५ जून से तालाबंदी करने का घोषणा नही की गई है |
Title:दो महीने पुराने वीडियो को वर्तमान में उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉक डाउन की घोषणा का बता फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…