२७ अक्टूबर २०१९ को फेसबुक पर ‘Mahendra Bant’ द्वारा किये गये पोस्ट में दो तस्वीरें साझा की गयी है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “पाकिस्तानी हिंदुओं के साथ दीवाली मनाते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री #इमरान_ख़ान | याद रहे हमारे यहां हिंदुस्तान मे राष्ट्रपति भवन में ईद मनाना बन्द हो चुका है |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुओं के साथ दीवाली मना रहे हैं, जब राष्ट्रपति भवन में ईद मनाना बंद हो चुका है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे साझा तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर ढूंढा, तो हमें ११ नवम्बर २०१५ को Tribune.com.pk नामक एक समाचार वेबसाइट पर इस तस्वीर के साथ एक ख़बर प्रकाशित मिली | इस ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान के विख्यात लोग ट्विटर के ज़रिये सबको दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए दिखे, जिसमे इमरान खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए सबको दीवाली की बधाइयां दी थी |
Tribune.com.pkPost | ArchivedLink
प्रकाशित ख़बर में इमरान खान द्वारा किया गया ट्वीट ११ नवम्बर २०१५ को किया गया था | २०१५ की इस ट्वीट में उन्होंने यह तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह तस्वीर एक साल पुरानी है और बहुत यादगार है, जब वे धरने के दौरान हिंदुओं के साथ मिलकर दीवाली मना रहे थे |
इसके अलावा Lahoreworld.com नामक एक वेबसाइट में इस तस्वीर के साथ २० अक्टूबर २०१४ को प्रसारित ख़बर के मुताबिक पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने इस्लामाबाद में अपने पार्टी अनुयायियों के साथ दीवाली मनाई |
LahoreworldPost | ArchivedLink
इसके बाद जब हमने प्रधानमंत्री इमरान खान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ढूंढा, तो हमें २६ अक्टूबर २०१९ को उनके द्वारा दीवाली की शुभकामनाये देते हुए एक ट्वीट मिला |
२७ अक्टूबर २०१९ को Khaleejtimes नामक एक समाचार वेबसाइट में प्रकाशित ख़बर के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उनके देश में मौजूद हिंदुओं को दीवाली की शुभकामनाओं दी हैं |
KhaleejtimesPost | ArchivedLink
इसके बाद जब हमने गूगल पर ‘eid celebration in rashtrapati bhavan’ कीवर्ड्स को ढूंढा, तो हमें ०६ जून २०१८ को ZeeNews द्वारा प्रकाशित एक ख़बर मिली, जिसके अनुसार राष्ट्रपति भवन में किसी भी प्रकार के त्यौहार मनाये नहीं जायेंगे | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अनुसार राष्ट्रपति भवन एक सार्वजनिक ईमारत होने के कारण, टैक्स भरने वालों के पैसों से कोई धार्मिक पर्यवेक्षण नहीं होगा | २०१७ से सिर्फ़ इफ्तार की दावत ही नहीं, बल्कि दीवाली और क्रिसमस भी मनाये नहीं जा रहे है |
इस पर विदेश मंत्रालय के नीति सलाहकार अशोक मलिक ने ६ जून २०१८ को अपने आधिकारिक ट्विटर से राष्ट्रपति द्वारा घोषित इस नियम को ट्वीट किया था |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर का वर्तमान से कोई संबंध नहीं है | राष्ट्रपति भवन में भी २०१७ को जारी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आदेशानुसार कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है | यह तस्वीर अक्टूबर २०१४ की है और इस पुरानी तस्वीर को वर्तमान स्थिति के साथ जोड़कर लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुओं के साथ दीवाली मना रहे हैं, जब राष्ट्रपति भवन में ईद मनाना बंद हो चुका है |” ग़लत है |
Title:२०१४ को प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने राजनीतिक दल के अनुयायी के साथ दीवाली के जश्न की तस्वीरों को वर्तमान का बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…