
३० जुलाई २०१९ को फेसबुक पर “Mahesha C Ammallidoddy’ नामक एक फेसबुक यूजर ने एक बच्चे की तस्वीर साझा की है | पोस्ट के विवरण में लिखा है – “Kidnapped just 25 minutes back from nagarbhavi by bike person wearing black shirt n helmet.pl pass message through all ur contacts…(forwarded message)”
सरल हिंदी में अनुवाद : “२५ मिनिट पहले नगरभावी से बाइक पर काली शर्ट और हेलमेट पहने व्यक्ति ने अपहरण किया | यह मैसेज अपने सारे संपर्कों से साझा करें |”
इस पोस्ट के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘यह चित्र में दिखाई गयी बालिका का नगरभावी इलाके से अपहरण हो गया है |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल पर ‘nagarbhavi’ कीवर्ड्स ढूँढे, तो हमें पता चला कि यह बेंगलुरु शहर के एक इलाके का नाम है |
फिर हमने उपरोक्त पोस्ट में दी गयी ख़बर के बारे में बेंगलुरु पुलिस से पता किया, तो उन्होंने कहा कि, “ऐसी कोई भी वारदात नहीं घटी है और हमने इस पर हमारे ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट पर बयान भी दिया है |”
फिर जब हमने ट्विटर पर बेंगलुरु पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर ये ट्वीट ढूंढा, तो हमें ३१ जुलाई २०१९ की सुबह १०:५६ मिनिट को बेंगलुरु पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट मिला | इस ट्वीट के ज़रिये पुलिस ने यह तस्वीर साझा करते हुए इस ख़बर को झूठा करार दिया है और कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस संशोधन से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर के साथ किया गया दावा सिर्फ़ एक अफवाह है और ऐसी कोई भी घटना बैंगलोर में नहीं घटी है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘यह चित्र में दिखाई गयी बालिका का नगरभावी इलाके से अपहरण हो गया है |’ ग़लत है |

Title:क्या तस्वीर में दिखाई गयी बालिका का बैंगलोर के नगरभावी इलाके से अपहरण कर लिया गया है ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
