१७ दिसम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Sami Chhipa’ द्वारा की गई एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गयी है, जिसमे बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी एक वृद्ध व्यक्ति को प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “बलात्कारी भाजपा सांसद चिन्मयानंद से आशीर्वाद लेता वरगद का पेड़ |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘स्मृति ईरानी बलात्कार के आरोप में चिन्मयानन्द को प्रणाम कर रही है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर इस तस्वीर को ढूंढा, तो हमें १७ दिसम्बर २०१९ को स्मृति ईरानी के ट्विटर अकाउंट पर इस घटना से सम्बंधित एक ट्वीट मिला | इस ट्वीट में स्मृति ईरानी ने स्पष्टीकरण दिया है कि तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति स्वामी चिन्मयानन्द नहीं है बल्कि पद्मभूषण से सम्मानित हुकुमदेव नारायण यादव है |
इस तस्वीर को सबसे पहले १६ दिसम्बर २०१९ को इन्द्रानी मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था | इन्द्रानी मिश्रा महिला कांग्रेस की राष्ट्रिय सचीव है | हालाकि अब यह ट्वीट डिलीट कर दी गयी है, हमने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट हमारे पाठकों के लिए नीचे दिया है |
हमें IBC24 नामक वेबसाइट पर इस तस्वीर पर एक ख़बर भी प्रकाशित मिला, जिसमें तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति को हुकुमदेव नारायण यादव कहा गया है |
इसके बाद जब हमने इस बारे में गूगल पर ‘hukumdev narayan yadav’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें विकिपीडिया पर हुकुमदेव नारायण यादव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई | साथ ही उनकी तस्वीर भी प्राप्त हुई |
Wikipedia.org/wiki/Hukmdev_Narayan_Yadav
जब हमने हुकुमदेव की तस्वीर को चिन्मयानन्द की तस्वीर से तुलना की और अलग पाया | इस तुलना को हमने हमारे पाठकों के लिए नीचे दर्शाया है |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर स्मृति इरानी के साथ चिन्मयानंद की नहीं है बल्कि पद्मभूषण से सम्मानित हुकुमदेव नारायण यादव की है | यह तस्वीर गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “स्मृति ईरानी बलात्कार के आरोप में चिन्मयानन्द को प्रणाम कर रही है |” ग़लत है |
Title:स्मृति इरानी द्वारा हुकुमदेव नारायण यादव को प्रणाम करने की तस्वीर को चिन्मयानन्द का बता फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…