अमेरिका द्वारा किये ड्रोन हमले में इरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मरने के बाद इरान और अमेरिका के संबंध काफ़ी तनावपूर्ण हैं । इसी तनाव के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि, “इरान द्वारा अमेरिका की एयरबेस पर हमले के बाद इराक के लोगों ने अमेरिकी सैनिकों को पथराव कर भगा दिया ।”
6 जनवरी 2020 को फेसबुक पर ‘Syed Murtuza Rizvi’ द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमे कुछ लोग मिलिट्री की गाड़ियों पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं । फैक्ट क्रेसेंडो ने इस वीडियो की जांच की और इस दावे को गलत पाया । आइये देखते हैं इस वीडियो की सच्चाई क्या है ।
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गुगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम ने पाया कि, यह वीडियो RT (Russia Today) द्वारा 11 नवम्बर 2019 को अपलोड किया गया था । इस ख़बर के अनुसार, यह वीडियो सीरिया का है, जहां तुर्की सैनिकों के काफिले पर उत्तरपूर्वी सीरिया में रहने वाले कुर्द के लोगों ने पथराव किया था । इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं ।
उपरोक्त यूट्यूब वीडियो से प्राप्त जानकारी को गूगल पर ढूँढने से हमें गूगल पर असोसिएटेड प्रेस (AP) द्वारा इस सम्बन्ध में रिपोर्ट की गई एक खबर मिली, खबर के अनुसार, यह 8 नवंबर 2019 की घटना है । सिरिया के एक गाँव में रशिया-तुर्की सैनिको के ट्रक से एक नागरिक की मौत हो गई थी । इसका विरोध करने के लिए उनके मिलिट्री काफिले पर लोगों ने जुते और पत्थर फेंके थे ।
वॉशिग्टन पोस्ट के अनुसार, यह घटना सीरिया-तुर्की सीमा के नजदीक कामिशली गाँव की है जहाँ भीड़ को हटाने के लिए तुर्की के सैनिकों को टीयर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था ।
पुरी खबर यहा पढे- वॉशिंग्टन पोस्ट । न्यूयॉर्क टाईम्स
इस से यह बात स्पष्ट होती है कि, पोस्ट में साझा किया हुआ वीडियो सीरिया का है, ना कि इराक का और वीडियो में दिख रहे सैनिक तुर्की के हैं ना कि अमेरिका के।
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “इराक से अमेरिकी सैनिकों को पत्थर मार कर भगा दिया ।” ग़लत है ।
Title:क्या इराक में अमेरिकी सैनिकों को पथराव कर उन्हें वहां से भगा दिया गया है? पढ़िये सच
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…