१९ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Crime Tak’ नामक एक फेसबुक पेज पर एक वीडीयो पोस्ट किया गया था, पोस्ट के विवरण में लिखा है – “BIKE पर खड़े होकर Tik-Tok वीडियो बना रहा था, अचानक आ गई SUV| CRIME TAK |” इस पोस्ट में दिए वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि – “Tik-Tok का वीडियो बनाने वाला ये शख्स अचानक आयी SUV से बाल-बाल बचा।” क्या ये वास्तविक घटना है, आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट में दिए गए वीडीयो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
इस अनुसंधान में हमें YouTube पर Felix J द्वारा १५ अगस्त २०११ को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो उपरोक्त पोस्ट के वीडियो से हुबहू मिलता है |
Tik-Tok २०१६ के सितम्बर महीने में शुरू किया गया था और यह वीडियो हमें यूटूब पर अगस्त २०११ को अपलोड हुआ मिला, इस से ये तो स्पष्ट होता है कि ये विडीओ Tik-Tok का नहीं है।
YouTube में मिले वीडियो के शीर्षक में ‘Adios Moto’ लिखा हुआ है और विवरण में लिखा है कि यह वीडियो इस YouTube यूजर द्वारा ही रिकॉर्ड किया गया है, हमें वीडीयो के वास्तविक होने का संदेह तब हुआ जब विवरण में हमने “VFX और आग के लिए स्टॉक फुटेज का इस्तेमाल किया गया है” जैसे शब्द पाए | VFX शब्द स्पेशल इफ़ेक्ट्स के लिए इस्तेमाल होता है, अगर यह वीडियो वास्तविक है तो अपलोड करने वाले ने इस वीडियो के विवरण में VFX शब्द का इस्तेमाल क्यों किया ?
इसके पश्चात हमने गूगल पर YouTube के वीडियो मे दिया गया शीर्षक ‘Adios Moto’ कीवर्ड्स को ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
इस अनुसंधान में हमें ‘CGIforeverybody’ नामक एक वेबसाइट मिली, यहाँ दिए वीडियो में यह बताया गया है कि किस तरह से ‘Adios Moto’ के वीडियो को स्पेशल इफ़ेक्ट्स की मदद से बनाया गया है |
इस जानकारी से यह बात स्पष्ट हो जाती है इस वीडियो में दर्शाये गये बाइक और कार का एक्सीडेंट वाला हिस्सा पूरी तरह से स्पेशल इफ़ेक्ट्स से बनाया गया है, इस वीडियो को वास्तविक घटना बताकर लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘Tik-Tok का वीडियो बनाने वाला ये शख्स एक्सीडेंट से बाल-बाल बचा |’ ग़लत है |
Title:क्या Tik-Tok वीडीयो बनाते वक़्त ये शख़्स ऐक्सिडेंट से बाल बाल बचा ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…