सोशल मीडिया पर एक लड़की और उसकी मां को पीटने का वीडियो शेयर हो रहा है । इस के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि, ‘पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का यह वीडियो है ।’ फैक्ट क्रेसैंडो ने इस वीडियो की जांच कर उपरोक्त दावे को गलत पाया है ।
सोशल मीडिया पर कथन
फेसबुक पर ‘Manobhav Tripathi’ नामक युजर ने एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें दो लोग एक लड़की को जोर-जबरदस्ती कर अपने साथ ले जा रहे हैं । एक महिला इसका विरोध करते दिखाई देती है । पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “पाकिस्तान में हिन्दु बच्चियों को कैसे उनके मां-बाप भाई के सामने उठा लिया जाता है। आखिर कैसे रहेंगे हिन्दु भाई-बहन पाकिस्तान में… CAA-NRC का विरोध करने वालों Video देखो फिर कुछ बोलो…”
आईये जानते है इस वीडियो की सच्चाई ।
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर ने पर हमें डेली मेल वेबसाईट पर 26 सितम्बर 2017 को प्रकाशित एक ख़बर मिली। जिसके अनुसार, यह घटना राजस्थान की है । खबर ये है कि एक गाव में पिता ने नाबालिक बेटी की शादी शौकत नामक एक व्यक्ति के साथ तय कर दी थी । मगर लड़की की माँ का इस शादी से विरोध था । वे चाहती थी कि, उनकी बेटी पहले कानूनी रूप से विवाहयोग्य उम्र की हो जाए, उनके इस विरोध के बाद शौकत अपने दोस्त के साथ मिलकर इस नाबालिक लड़की को लड़की की माँ के सामने से जबरदस्ती उठा ले गया था ।
पूरी खबर को यहां पढे – Daily Mail Post । Archive
इस घटना पर अधिक जानकारी खोजने पर हमें YouTube पर 24 सितम्बर 2017 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला । इस वीडियो में यह घटना जोधपुर में बाप नामक तहसील के होने का जिक्र है ।
दैनिक भास्कर व डीएनए इंडिया वेबसाईट पर इस वीडिया के साथ प्रकाशित ख़बर मिली। जिसमें यह घटना ‘कालू खान की धानी’ गांव से है । शौकत ने अपने दोस्त की मदद से 11 सितम्बर 2017 इस नाबालिक लड़की को अगुवा किया था । इस घटना के जांच अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने बताया था कि, इस वीडियो के वाइरल होने पर शौकत और उसके दोस्त इलियास को गिरफ़्तार किया गया था ।
पूरी खबर को यहां पढे – दैनिक भास्कर । दीएनए इंडिया
जांच का परिणाम :
इससे यह बात स्पष्ट होती है कि वीडियो में दिखने वाली घटना दो साल पुरानी है और ये राजस्थान की है । पाकिस्तान से इस वीडियो का कोई संबंध नहीं है । सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस वीडियो को फैलाया जा रहा है ।
Title:पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का वीडियो दरअसल राजस्थान का है । जानिये सच
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…