Social

श्रीलंका के जेल का वीडियो असम डिटेंशन सेंटर का बता फैलाया जा रहा है |

पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है | ऐसे में कई असंबंधित तस्वीरें व वीडियो असम के डिटेंशन सेंटर का बता फैलायी जा रहा है | ऐसा ही एक वीडियो हमने फेसबुक पर २८ दिसम्बर २०१९ को ‘Moin Choudhary द्वारा साझा पाया है | वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कैदियों पर बल प्रयोग कर एक जगह इकट्ठा करते दिख रहें है |

पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “असम में डिटेंशन सेंटर के हालात पाकिस्तानी बंगलादेशियो को बिना कागज़ात के नागरिकता दो और देश के लोगो के साथ ऐसा सुलूक ये देशभक्त पार्टी के काम ये है विकास |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘यह वीडियो असम के डिटेंशन सेंटर में भारतीयों के साथ हो रहा है अत्याचार का है |’ फैक्ट क्रेसेंडो ने इस वीडियो की जांच की | आइये जानते है इस वीडियो की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर ढूंढा, तो हमें यह वीडियो १६ जनवरी २०१९ को Dailymirror.lk नामक समाचार वेबसाइट पर मिला | इस ख़बर के अनुसार यह वीडियो श्रीलंका के अंगुनाकोलापलेस जेल का है | यह वीडियो २२ नवम्बर २०१८ का है और इस वीडियो के वाइरल होने पर श्रीलंका के जेल सुधार और न्याय मंत्रालय ने अंगुनाकोलापलेस जेल की जांच पड़ताल के लिये ३ सदस्यों की एक टीम भी गठित की थी | जेल के अंदर कैदियों के साथ होने वाले इस अत्याचार पर कार्यवाही की गयी और जेल कमिश्नर जनरल निशान धनसिंघे को हमले पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया गया था | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

DailymirrorPost | ArchivedLink

इसके अलावा १६ जनवरी २०१९ को News-i नामक श्रीलंका के एक समाचार वेबसाइट ने YouTube पर यह वीडियो अपलोड किया था, जिसके विवरण में लिखा था कि यह श्रीलंका के अंगुनाकोलापलेस जेल की CCTV फुटेज है |

इसके साथ ही १७ जनवरी २०१९ को AsiaTimes नामक एक पैनएशिया स्तर पर समाचार चैनल ने भी इस जेल में हो रहे कैदियों पर अत्याचार का एक और वीडियो YouTube पर अपलोड किया था |

इन दोनों वीडियो को देखने पर हमने पाया कि यह दोनों वीडियो एक ही दिन व स्थान की घटना का है | हमने स्क्रीनशॉट लेकर दोनों जगह कि तुलना की और दोनों वीडियो की जगह को सामान पाया | इस तुलना को आप नीचे देख सकतें हैं |

फैक्ट क्रेसेंडो की मलयालम टीम ने इस वीडियो का सबसे पहले फैक्ट चेक २८ दिसम्बर २०१९ को किया था |

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो का भारत या असम से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो श्रीलंका में अंगुनाकोलापलेस जेल का है और गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “असम के डिटेंशन सेंटर में भारतीयों के साथ हो रहा है अत्याचार |” ग़लत है |

Title:श्रीलंका के जेल का वीडियो असम डिटेंशन सेंटर का बता फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

1 day ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

4 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

4 days ago