
बिग बॉस (ओटीटी) फेम उर्फी जावेद एक बार फिर से फेक न्यूज में छा रही है। उर्फी को गीतकार जावेद अख्तर की बेटी बता उनकी ग्लॅमरस वेशभूषा के वीडियो को हिजाब विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर हिजाब समर्थन देने के कारण तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूजर ने लिखा है, जो लोग हिजाब के पक्ष में थे, उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर की बेटी के कपड़े देखकर मुंह बंद कर लिया है। प्रियंका गाँधी बाडरा के बयान से काफी प्रभावित हो कर लेखक जावेद अख्तर की बेटी उर्फी जावेद बाहर सैर करने आ गयी, वो भी दारु पी कर। पुरे बुर्का गैंग में सन्नाटा छा गया है, अब कोई कुछ बोल ही नहीं रहा है.
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग कीवर्ड से सर्च करने से की। परिणाम स्वरूप हमें वायरल वीडियो का असली वीडियो NBT Entertainment फेसबुक पेज पर मिला। जो कि 7 फरवरी को पोस्ट किया गया था।
अधिक जांच करने पर हमें पता चला कि जावेद अख्तर की पोती के रूप में उर्फी जावेद को पहले भी ट्रोल किया जा चुका है। 8 सितंबर 2021 को जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी शबाना आजमी ने साफ किया था कि उर्फी का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है. वे उनकी बेटी या पोती नहीं।

हमें आजमी शबाना का एक ट्वीट मिला । जिसे 7 सितंबर, 2021 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘उर्फी जावेद का हमसे कोई लेना-देना नहीं है।
कई बार जावेद अख्तर से अपना नाम जोड़े जाने पर उर्फी ने खुलासा करने के लिए टी-शर्ट ही पहन ली थी जिस पर लिखा था कि ‘नॉट जावेद अख्तर की पोती’ (मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूँ।)
इससे पहले भी फैक्ट क्रेसेंडो ने उर्फी जावेद के बारे में वायरल खबरों की पड़ताल की है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच से पता चला कि उर्फी जावेद जावेद अख्तर की बेटी नहीं। उनके नाम से फिर से एक बार फेक खबरें चलाई जा रहीं है।

Title:Hijab Row: टीवी अभिनेत्री उर्फी गीतकार जावेद अख्तर की बेटी नहीं; जानिए सच
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
