एक झूठी सूचना को पुलिस द्वारा आतंकवादियों से सतर्क रहने की सूचना का बताकर फैलाया जा रहा है |

False National Social

३ नवम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Sumant Bhattacharya द्वारा किये गये एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गयी है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश पुलिस की इस चेतावनी को अनदेखा ना करें | बाकी हज्जाम से “भाईचारा” बनाए रखें |” पोस्ट में साझा तस्वीर में पुलिस द्वारा एक सूचना दर्शायी गयी है, जिसमे लिखा है कि. “सूचना | अगर आपके घर कुछ लड़के-लड़कियां आते हैं और कहते हैं कि वो मेडिकल के स्टूडेंट हैं और आपका शूगर या बीपी या कोई अन्य ब्लड टेस्ट फ्री में करने के लिए बोलते हैं तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें क्योंकि वो आतंकवादी संघटन के लोग हैं और उनके इन्जेक्शन में एड्स का वाइरस है जो वो ब्लड लेने के बहाने आपके शरीर में डाल देंगे | किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में न घुसने दें | जनहित में जारी… UP Police इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आतंकवादियों से सावधान रहने की चेतावनी सूचना जारी की है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर को गौर से देखने पर साफ़ समझ में आता है कि ‘UP Police’ शब्द अलग से फोटोशॉप की मदद से लिखे गये है | हमने इस तस्वीर को यांडेक्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा, हमें २६ मई २०१८ को राजस्थान पुलिस द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला | इस ट्वीट में उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर दर्शाई गयी थी | फर्क सिर्फ़ इतना था कि UP Police की जगह राजस्थान पुलिस जयपुर लिखा हुआ था | इस ट्वीट में राजस्थान पुलिस ने इस सूचना का खंडन करते हुए लिखा था कि उनके द्वारा ऐसी कोई भी सूचना जारी नहीं की गयी है और यह सिर्फ़ एक अफवाह है | जो ख़बरें हमारे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नहीं है, वैसी ख़बरों पर यकीन ना करें |

C:\Users\Fact5\Desktop\Fake news in the name of RJ Police\screenshot-twitter.com-2019.11.09-14_10_39.jpg

RajasthanPolice Tweet | ArchivedLink

इसके बाद जब हमने UP Police के आधिकारिक ट्विटर पर उपरोक्त दावा में साझा सूचना को ढूंढा, तो हमें मोरादाबाद पुलिस द्वारा ३ नवम्बर २०१९ को किया गया ट्वीट मिला | इस ट्वीट में उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर दर्शाकर मोरादाबाद पुलिस ने इस सूचना का पूर्णतया खंडन किया था |

MoradabadPolice Tweet | ArchivedLink

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर सिर्फ़ एक अफवाह है और इस सूचना का किसी भी राज्य के पुलिस से कोई संबंध नहीं है | सूचना सिर्फ़ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलायी जा रही है |

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “उत्तर प्रदेश की पुलिस ने आतंकवादियों से सावधान रहने की चेतावनी सूचना जारी की है |” ग़लत है |

Avatar

Title:एक झूठी सूचना को पुलिस द्वारा आतंकवादियों से सतर्क रहने की सूचना का बताकर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False