False

ये विडियो पाकिस्तान के कोहाट से है जहाँ पुलिस द्वारा इस मोटरसाईकल से कई हथियार बरामद हुये।

२४ सितम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Dinesh Gajera द्वारा एक वीडियो साझा किया गया था | इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक मोटरसाईकल से कई बंदूक, गोलियां व रायफल निकालते हुए देखे जा सकते हैं | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “लोग कहते है की पुलिस जान बुजकर गाड़ी रोकते है अब इसको क्या कहेंगी जनता पुलिस जम्मू कश्मीर |” केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने को लेकर सोशल मंचों पर कई प्रकार के दावे हो रहे हैं | इस पोस्ट में भी कश्मीर की मौजूदा स्थिति के चलते यह दावा किया जा रहा है कि – ‘जम्मू कश्मीर में पुलिस द्वारा एक मोटरसाईकल से कई हथियार व गोलियां बरामद की गयी हैं |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त वीडियो को InVidTool की मदद से स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर ढूंढा, तो हमें YouTube पर ABDUL AZIZ MEDIA STUFF यूजर द्वारा १९ सितम्बर २०१९ को अपलोड किया गया हुबहू मिलता-जुलता वीडियो मिला | इस वीडियो के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्तान मे स्थित कोहाट की ख़बर है, जहां स्कार्दू पुलिस ने एक हथियारों से लदी हुई मोटरसाईकल को पकड़ा |

इस बारे में जब हमने गूगल पर ‘”motorcycle” seized with weapons and arms hidden in Kohat’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें ‘Naqvi information’ नामक एक यूजर द्वारा एक हुबहू वीडियो २२ सितम्बर २०१९ को अपलोड किया हुआ मिला, जिसके विवरण में भी लिखा था कि कोहाट इलाके में पुलिस ने एक हथियार तस्करी को रोका और मोटरसाईकल में से बरामद हथियारों में 1 रिपीटर, 1 राइफल, 4 पिस्तौल, 6 चार्जर और 1600 कारतूस मिले | 

हमें फेसबुक पर कोहाट की जिला पुलिस का फेसबुक पेज मिला, जिसमें १७ सितम्बर २०१९ को उपरोक्त वीडियो अपलोड किया गया था | इस  के वीडियो साथ की एक और तस्वीर भी अपलोड की गयी थी, जिसमें मोटरसाईकल से पाए गए सारे हथियार और कारतूस को दिखाते हुए ख़बर प्रकाशित करी गयी है | इन पोस्ट के मुताबिक, यह घटना कोहाट में हथियार तस्करी पकड़े जाने की है |

FacebookPost | ArchivedLink | FacebookPost | ArchivedLink

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो पाकिस्तान स्थित कोहाट में हथियारों की तस्करी में बरामद हथियारों का है और जम्मू कश्मीर से इस वीडियो का कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “जम्मू कश्मीर की पुलिस द्वारा एक मोटरसाईकल से कई हथियार व गोलियां बरामद की गयी है |” ग़लत है |

Title:ये विडियो पाकिस्तान के कोहाट से है जहाँ पुलिस द्वारा इस मोटरसाईकल से कई हथियार बरामद हुये।

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

3 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

5 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

5 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

6 days ago