८ सितम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Journalist Punya Prasun Bajpai’ नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में दो पुलिसवाले एक दुसरे के साथ मारपीट करते दिख रहें है और तीसरा पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है | इस पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “चालान के पैसे का बँटवाड़ा के लिए जब पुलिस आपस में ही लड़ मरी“ इस पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि, ‘यह वीडियो वर्तमान में पुलिस द्वारा बटोरे गए चालान के बटवारे पर हुए झगड़े का है |’
क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले InVidTool की मदद से इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर जब यांडेक्स इमेज सर्च किया, तो हमें IndiaTVNews द्वारा २६ जून २०१६ को प्रसारित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के मुताबिक, यह घटना इटौंजा इलाके की है | पुलिसवालों पर सड़क किनारे लगी दुकानों से वसूली करने का आरोप बताया जा रहा है, उसी वसूली की रकम के हिस्से को लेकर ये दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े | इस बात पर तत्कालीन SP मंजिल साइनी ने पुलिस अफसर वीरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया था और इस घटना में जुड़े होमगार्ड पर होमगार्ड निदेशालय से सख्त कार्यवाही करने को कहा था |
IndiatvnewsPost | ArchivedLink | LocalpressPost | ArchivedLink |
इसके अलावा हमें इस घटना पर ANI UP द्वारा एक ट्वीट भी मिला |
ANINewsUP/status | ArchivedLink
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि पोस्ट में साझा वीडियो २६ जून २०१६ को लखनऊ के इटौंजा इलाके का है, जब सड़क किनारे दुकानों से की हुई वसूली पर एक होमगार्ड और एक पुलिस अफसर के बीच हिस्से को लेकर हाथापाई हो गई थी | यह वीडियो का वर्तमान में लागू किये गये नये यातायात दंड की नयी दर से कोई संबंध नहीं है | एक पुराने वीडियो को गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा यह वीडियो वर्तमान में पुलिस द्वारा बटोरे गए चालान के बटवारे पर हुए झगड़े का है |’ ग़लत है |
Title:२०१६ के पुलिस वालों की आपस में हुई झड़प को वर्तमान में चालान सम्बंधित हुई मारपीट बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…