१८ अगस्त २०१९ को फेसबुक पर ‘राजस्थान से हो तो पेज लाइक कीजिए’ नामक एक फेसबुक पेज द्वारा एक वीडियो साझा किया गया था | इस वीडियो में एक झरना दिखाया गया है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, ” जबर्दस्त विडिओ यार आपने सही मॉके पर गोरम घाट की तस्वीरें ली |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘वीडियो में दिखने वाला झरना गोरम घाट का है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
सोशल मीडिया पर हमें इसके अलावा यह वीडियो कसारा घाट के नामे से भी साझा मिला |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस वीडियो को InVidTool की मदद से स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स इमेज सर्च में ढूंढा, तो हमें यह वीडियो दूधसागर के नाम से मिला |
हमने इसके बाद गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड्स देकर इस झरने के बारे में ढूंढा | हमारे द्वारा पाए गये परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
1.गोरम घाट : राजस्थान
गोरम घाट के बारे में Rajasthanblog.org नामक एक वेबसाइट पर हमें इस इलाके में स्थित झरने की तस्वीर मिली | हमने यह तस्वीर उपरोक्त वीडियो से भिन्न पायी |
2.कसारा घाट : महाराष्ट्र
कसारा घाट के बारे में Treksandtrails.org नामक एक वेबसाइट पर हमें इस इलाके में स्थित अशोका झरना की तस्वीर मिली | यह तस्वीर उपरोक्त वीडियो से बिलकुल अलग है |
3.दूधसागर : गोवा : महाराष्ट्र
दूधसागर के बारे में Wikipedia.org वेबसाइट पर हमें इस झरने की तस्वीर मिली, जो उपरोक्त वीडियो में झरने की तस्वीर से हुबहू मिलती जुलती है |
इसके अलावा हमें गोवा राज्य की सरकारी वेबसाइट पर दूधसागर झरने की तस्वीर मिली, जो उपरोक्त वीडियो से हुबहू मिलती है |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो कर्नाटक और गोवा की सीमा स्थित दूधसागर का है|
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “वीडियो में दिखने वाला झरना गोरम घाट या कसारा घाट का है |” ग़लत है |
Title:दूधसागर का झरना कसारा घाट और गोरम घाट का बताकर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…