False

२ साल पुरानी राम नवमी यात्रा के वीडियो को वर्तमान में एन.आर.सी समर्थन रैली का बता वायरल किया जा रहा है|

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध और समर्थन में देशभर में आंदोलन हो रहे हैं | इसी क्रम में एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजस्‍थान के भीलवाड़ा में सी.ए.ए और एन.आर.सी के समर्थन में एक रैली निकाली गई है | इस वीडियो में भगवा झंडों के साथ लोगों के हजूम को देखा जा सकता है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “CAA or NRC के समर्थन में आज भीलवाड़ा में फूल माहौल जय जय श्री राम🚩🚩🚩 मोदी जी आप पीछे मत हटना हर हिंदू आपके साथ है कुछ जयचन्दों के अलावा |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात फैक्ट क्रेस्सन्डो ने भीलवाड़ा के एस.पी हरेन्द्र कुमार से संपर्क कर उनसे उपरोक्त वीडियो के बारे में जानकारी लेने से की, वीडियो देखकर उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो भीलवाड़ा से नहीं है, हाल ही में भीलवाड़ा में सी.ए.ए और एन.आर.सी को लेकर न ही विरोध और न ही समर्थन को लेकर कोई रैली निकाली गयी है |”

इसके पश्चात हमने इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें ६ अप्रैल २०१८ को यूट्यूब पर यह वीडियो उपलब्ध मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “कलाबुरागी में २०१८ को रामनवमी” | यहाँ यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो २०१८ से है और यह कर्नाटक के कलबुर्गी में निकाली गई रामनवमी यात्रा का है इसका वर्तमान के CAA/NRC से कोई सम्बन्ध नहीं है|

उपरोक्त वाईरल वीडियो में हमें सवेरा होटल का एक बोर्ड दिखा | इसके अलावा दुसरे फ्रेम में हमें एक धार्मिक स्‍थल की इमारत (दरगाह) भी दिखी | 

गूगल मैप में जब हमनें “savera hotel mosque gulbarga Karnataka” सर्च किया तो परिणाम से हमें कर्नाटक के कलाबुरागी में यह होटल मिला | उसके पास हमें एक दरगाह भी दिखी |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो राजस्थान के भिलवाड़ा से नही है बल्कि कर्नाटक के गुलबर्गा (कलाबुरागी) से है | इस वीडियो का एन.आर.सी से कोई संबंध नही है | यह २ साल पुराना वीडियो है जो गुलबर्गा में राम नवमी की शोभा यात्रा का है|  

Title:२ साल पुरानी राम नवमी यात्रा के वीडियो को वर्तमान में एन.आर.सी समर्थन रैली का बता वायरल किया जा रहा है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

6 hours ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

7 hours ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

1 day ago

पांच साल से ज्यादा पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है…

सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…

1 day ago

एडवोकेट अमेंडमेंट विधेयक के खिलाफ वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के नाम से वायरल..

वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…

1 day ago

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…

1 day ago