
२४ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Indranil Mookerjee’ नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा एक वीडीयो साझा किया गया था और ये दावा किया था कि – यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे चलने वाली मेट्रो ट्रेन का है जो भारत में बनायीं गयी है व पोस्ट के विवरण में लिखा है – “22 metro trains were Made operational in Sydney yesterday.. And as a Matter of pride, all these trains were MADE IN Bharat. First time in History- Coaches Made in India being run in a foreign land…!!! When PM Modi said New India, this is what he meant… Congratulations”
सरल हिंदी में अनुवाद : “कल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में २२ ट्रेनें शुरू की गयी | गर्व की बात यह है कि यह सारी ट्रेनें भारत में बनायी गयी हैं | इतिहास में पहली बार कोच भारत में बनाये गये है और विदेशी ज़मीन पर चलाये जा रहे हैं ! जब प्रधानमंत्री ने कहा नया भारत, वे यही बताना चाहते थे | बधाई हो |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
उपरोक्त वीडियो में दिखने वाली मेट्रो ट्रेन डबल-डेक्कर होने की वजह से हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट में दिए गए वीडीयो के बारे में YouTube में ‘double decker metro train’ कीवर्ड्स से ढूंढा | इससे मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
इस संशोधन में ‘Vic Stefanu – World Travels and Adventures’ नामक एक YouTube यूजर द्वारा १९ अगस्त २०१५ को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, इस वीडियो में हमें उपरोक्त पोस्ट से मिलती जुलती ट्रेन दिखी। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलने वाली भूमिगत मार्ग (Subway) ट्रेन का बताया गया है |
इस वीडियो के कमेंट्स में एक व्यक्ति ने यह लिखा है कि यह ट्रेन मेट्रो नहीं है, बल्कि सिडनी के उपनगरीय यात्री रेल नेटवर्क की ट्रेन है, जो सिडनी शहर-न्यू साउथ वेल्स के बीच चलती है|
YouTube के संशोधन में हमें एक और वीडियो मिला जो कि Sivakumar Davamani द्वारा २९ अगस्त २०१८ को YouTube पर अपलोड किया गया था, इसमें इन्होंने वीडियो के शीर्षक में कहा है कि यह सिडनी की डबल डेक्कर मेट्रो ट्रेन है |
Sydney suburban trains के बारे में जब हमने गूगल सर्च किया तो हमें शुरूवात में ही Sydney trains का विकिपीडिया पेज मिला
Wikipedia पेज पर उपरोक्त दावे से हुबहू मिलती हुयी एक ट्रेन की तस्वीर मिली |
उपरोक्त वीडियो में दिखने वाली ट्रेन पर भी हमें ‘Transport Sydney Trains’ लिखा हुआ मिला |
इस संशोधन के मुताबिक, सिडनी में चलने वाली ट्रेन को ‘Waratah’ कहा जाता है | यह नाम ऑस्ट्रेलिया के एक विख्यात फूल का नाम है और न्यू साउथ वेल्स राज्य का प्रतीक भी है, इसलिए वहां की सरकार ने इस ट्रेन को यह नाम दिया था | इस ट्रेन के दो श्रृंखला है – Waratah और Waratah-2 |
पहली श्रृंखला – Waratah २०११ में शुरू की गयी थी और दूसरी श्रृंखला – Waratah 2 २०१८ में शुरू की गयी थी |
इस वेबसाइट में ट्रेन की श्रृंखला के अनुसार कोच की संख्याएं भी दी गयी हैं | उपरोक्त वीडियो से हमें इस ट्रेन के एक कोच की संख्या मिली थी |
जब हमने Wikipedia के इस पेज पर श्रृंखला के अनुसार दी गयी कोच की संख्याओं में ढूंढा, तो यह संख्या पहली श्रृंखला – Waratah के निर्मित ७८ ट्रेन के ६२६ कोच में से एक की मिली |
इस संशोधन से यह बात का पता चलता है कि उपरोक्त वीडियो में दिखायी गयी ट्रेन सिडनी में चलने वाले पहली श्रृंखला मे निर्मित ट्रेन – Waratah की है, जो २०११ से सेवा में है | इसके बाद हमने इसके निर्माण कर्ताओं के बारे में पता किया | Wikipedia के मुताबिक पहली श्रृंखला ‘Changchun Railway Vehicles / Downer Rail for Reliance Rail’ ने बनाया था और इन ट्रेनों के कोच चीन में बने थे।
गूगल पर ‘Reliance Rail’ कीवर्ड्स को ढूँढने पर हमें ऑस्ट्रेलिया मे स्थित ‘Reliance Rail’ नामक कंपनी की वेबसाइट मिली जो रेल के डब्बे का निर्माण व रखरखाव का कार्य करती है | वेबसाइट में पहली श्रृंखला की Waratah ट्रेन के बारे में जानकारी दी गयी है |
इस जानकारी के साथ हमें एक अनुबंध का सारांश भी मिला, जिसके मुताबिक, यह अनुबंध ‘Rail Corporation New South Wales’, ‘NSW Treasurer’ और ‘Reliance Rail Pty Ltd’ के बीच हुआ था, मगर कहीं भी हमें इसमें भारत का नाम नहीं मिला | इसकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकतें हैं |
RelianceRail-Summary-Of-Contract
Reliance Rail की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जब हमने निर्देषक मंडल के बारे में पड़ताल की, तब हमें पता चला कि इस कंपनी मे निर्देशकों के नाम में कोई भारतीय का नाम नहीं है | इस बात की पुष्टि करने के लिए जब हमने इस कंपनी में फ़ोन किया, तो हमें बताया गया कि Reliance Rail कंपनी का भारत के साथ कोई संबंध नहीं है |
YouTube पर हमें २ जुलाई २०११ का एक वीडियो मिला, जिसमे Waratah ट्रेन के शुरू होने की ख़बर दी गयी थी |
इसके बाद हमने गूगल पर ‘trains for Sydney to be made in India’ कीवर्ड्स से ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |
इस संशोधन में हमें ‘Business-Today’ की वेबसाइट पर २९ मई २०१९ को प्रकाशित एक ख़बर मिली, इस ख़बर के अनुसार ‘मेक इन इंडिया’ के अंतर्गत सिडनी के लिये पूरी तरीके से स्वचालित प्रथम मेट्रो ट्रेन भारत में बनायी गयी है | यह ट्रेन ‘Alstom’ नामक एक कंपनी ने बनायी है और इस ट्रेन के डिब्बों की असेम्बली भारत में आंध्र प्रदेश के श्री सिटी नामक एकीकृत व्यापार शहर में हुई थी | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
BusinesstodayPost | ArchivedLink
इसके बाद हमने ‘Alstom’ कंपनी के बारे में पता करने के लिए गूगल पर ‘Alstom’ कीवर्ड्स से ढूंढा और हमें इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मिली |
इस वेबसाइट में जब हम ‘Press Release’ अनुभाग में गए तो हमें ६ दिसम्बर २०१८ को प्रसारित एक ख़बर मिली, जिसमें Alstom द्वारा सिडनी मेट्रो की आखरी ट्रेन पहुंचाने की ख़बर थी |
इस ख़बर के मुताबिक सिडनी मेट्रो के लिए २२ ट्रेन Alstom के आंध्र प्रदेश मे स्थित श्री सिटी मे बनायीं गयी थी और ६ दिसम्बर २०१८ को यह ऑस्ट्रेलिया भेजी गयी |
इस बारे में जब हमने कंपनी से बात की, तो हमें बताया गया कि “Alstom has not built the double-decker trains that are featured in the video. Alstom has delivered 22 Metropolis trainsets for Sydney Metro, built at the Sricity plant. The last train was flagged-off on 06th December 2018.”
सरल हिंदी में अनुवाद : “वीडियो में दिखने वाली डबल डेक्कर ट्रेन Alstom ने नहीं बनायीं है | Alstom द्वारा सिडनी मेट्रो के लिए श्रीसिटी प्लांट में बनाये गए २२ मेट्रोपोलिस ट्रेन सेट, पहुंचा दिए गए हैं | आखरी ट्रेन ६ दिसम्बर २०१८ को भेजी गयी थी |”
इसके अलावा इस कंपनी से हमें असली सिडनी मेट्रो के लिए Alstom द्वारा बनाये गए ट्रेन की तस्वीरें भी प्राप्त हुई | इन तस्वीरों को आप नीचे देख सकतें हैं |
Alstom द्वारा दी गयी ‘Press release’ की कॉपी – जो हमें उनकी आधिकारिक वेबसाइट से मिली – हमने हमारे पाठकों के लिए नीचे दी है |
इन स्पष्टीकरणों से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे साझा किया गया वीडियो सिडनी मेट्रो का नहीं, बल्कि सिडनी में चलने वाली उपनगरीय यात्री रेल का है और यह ट्रेन भारत में नहीं बनायीं गयी थी | भारत में बनायीं जाने वाली २२ सिडनी मेट्रो ६ दिसम्बर २०१८ को तैयार हो गयी थी और यह मेट्रो डबल डेक्कर नहीं थी |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘यह वीडियोऑस्ट्रेलिया के सिडनी मे चलने वाली मेट्रो ट्रेन का है, जो भारत में बनायीं गयी है |’ ग़लत है |

Title:यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया में चलने वाली उन २२ मेट्रो ट्रेनों मे से एक का है, जो भारत में बनाई गयी हैं ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
