९ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Kamalnath Congress’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक अख़बार की खबर का कटिंग दिया गया है | इस खबर के हैडलाइन में कहा गया है कि, आज भी नरेन्द्र मोदी के भाई बहन नरेन्द्र मोदी को ही अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार मानते है | पोस्ट के विवरण में लिखा है –
Dekh lo ab
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि किसी अख़बार में यह खबर छपकर आई है कि, नरेन्द्र मोदी के भाई बहन नरेन्द्र मोदी को ही अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार मानते है | ऐसी कोई खबर कहीं छपी हो, ऐसा सुनने में अभी तक तो आया नहीं है | दूसरा यह कि ऐसी अख़बार के कटिंग वाली दूसरी भी अविश्वसनीय ख़बरें चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर फैलती दिखाई देती है | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस कटिंग का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें कोई परिणाम नहीं मिला |
इसके बाद हमने खबर जारी करने वाली समाचार एजेंसी ‘दिल्ली न्यूज़ नेटवर्क’ के बारे में गूगल में सर्च किया | लेकिन इस नाम की कोई समाचार एजेंसी हमें नहीं मिली | आम तौर पर कुछ बड़े मीडिया संस्थान अपने प्रकाशन के नाम से खबर के नेटवर्क का नाम देते है | लेकिन ‘दिल्ली न्यूज़ नेटवर्क’ इस नाम से किसी भी मीडिया संस्थान का जिक्र नहीं होता |
इसके बाद हमने खबर को ध्यान से पढ़ा तो हमें कई ऐसी गलतियाँ नजर आई, जो अमूमन किसी अख़बार की खबर में नहीं होती है | पहली बात खबर की भाषा |
किसी भी प्रकाशन में भाषा सम्बन्धी जो एहतियात बरते जाते है, वह सब इस खबर में नदारद है | लिहाजा यह प्रकाशित खबर है, इस बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता |
अब हमने फेसबुक पर सर्च करते समय इसी तरह का दूसरा पोस्ट ढूंढ निकाला, जो आप नीचे देख सकते है |
दो साल पहले भी, यानि ९ जून २०१७ को Velaram M Patel नामक यूजर ने इसी तरह का पोस्ट साझा किया था | इस पोस्ट में उपयोग की गई भाषा तथा अख़बार की कटिंग में उपयोग की गई भाषा एक ही है | हर शब्द, यहाँ तक की डॉट्स भी | इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल कर अख़बार का यह कटिंग फोटोशोप का इस्तेमाल कर बनाया गया होगा |
गूगल सर्च करते वक्त हमें वेबदुनिया वेबसाइट द्वारा इसी विषय पर किया हुआ संशोधन मिला | उसमे प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी के हवाले से बताया गया है कि आर्टिकल में लिखी बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु १९८९ में बोन कैंसर से हुई थी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने न तो कोई चोरी की थी और न ही उनके परिवारवालों ने कभी भी मोदी के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा कथित अख़बार की कटिंग के साथ किया गया दावा कि, “आज भी नरेन्द्र मोदी के भाई बहन नरेन्द्र मोदी को ही अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार मानते है|” बिलकुल गलत है | यह अख़बार की कटिंग नकली है तथा ऐसी कोई खबर कहीं भी छपी नहीं है |
Title:क्या नरेन्द्र मोदी के भाई बहन उन्हें उनके पिता की मृत्यु के लिए जिम्मेदार मानते है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…