८ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘चौकीदार नरेन्द्र मोदी’ नामक एक पेज पर साझा किया गया यह पोस्ट बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है | पोस्ट में एक फोटो साझा किया गया जिसमे जनसैलाब सा उमड़ा हुआ नजर आता है | पोस्ट की हैडलाइन में लिखा गया है की – #बंगाल में #भाजपा की रैली का नजारा है | कूचबिहार की रैली | आज तो #ममता बंगाल की नींद गायब हो गयी होगी।।!
फोटो में बड़ी संख्या में भगवा वस्त्र पहने कतार में बहुत लोग खड़े दिखाई देते है | आम तौर पर किसी पोलिटिकल पार्टी की सभा में इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता | इसलिए इस फोटो पर संदेह होता है | तो आइये जानते है इस फोटो की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने पोस्ट में साझा किया गए फोटो फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल और यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस सर्च से हमें यह पता चलता है कि यह फोटो Samut Sakhon नामक किसी जगह बौद्ध भिक्षुओं को भिक्षा पात्र प्रदान समारोह की है | हमने Samut Sakhon यह जगह कहाँ है यह ढूंढने की कोशिश की | गूगल मैप्स से पता चलता है की यह जगह थाईलैंड में है, जो की एक बौद्धबहुल राष्ट्र है |
इसके बाद जब हमने सर्च रिजल्ट से पता लगाया तो पता चला कि २५ अक्तूबर २०१५ को थाईलैंड के Samut Sakhon प्रान्त में वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा १० हजार नए भिक्खुओं को भिक्षा पात्र प्रदान किया गया | इसके बाद हजारो लोगों ने उन्हें भिक्षा भी दी | इस समारोह की बाकी बहुत सी तस्वीरें हमें dmc.tv के वेबसाइट पर देखने को मिली, जो आप भी नीचे देख सकते है | बाकि तस्वीरों को देखने के लिए आप यहाँ क्लीक कर सकते है |
इसके साथ ही stickboykk.com नामक बैंकाक की एक वेबसाइट पर भी ठीक यही तस्वीर मौजूद है. जो उपरोक्त पोस्ट में साझा की गई है, जो कि आप नीचे देख सकते है | इस फोटो के कैप्शन में भी इस बात का उल्लेख है कि यह तस्वीर Samut Sakhon प्रान्त में खिंची गई है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा की गई तस्वीर के साथ किया गया दावा कि यह बीजेपी की बंगाल के कुच बिहार की रैली है, सरासर गलत है | यह तस्वीर थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं की है |
Title:क्या यह बंगाल के कूचबिहार की बीजेपी की रैली का फोटो है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…