सोशल मीडिया पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का पोस्टर पकड़े हुए एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कतर में चल रहे ‘फीफा विश्वकप’ के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ का पोस्टर लहराया गया।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- फीफा वर्ल्डकप #FIFAWorldCup2022 कतर की दर्शक दीर्घा में Bhim army प्रमुख ChandraShekhar Azad Ravan जी की खूबसूरत तस्वीर करोड़ों दिलों की धड़कन!!
फेसबुक । आर्काइव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल पोस्ट के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर तस्वीर हमें एक फेसबुक पेज पर मिली। जिसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के तस्वीर के जगह राहुल गांधी की तस्वीर था। लेकिन पोस्ट में दिख रहा व्यक्ती एक ही है।
ऐसा मालूम होता है कि मूल तस्वीर को एडिट किया गया है।
इसके अलावा वायरल तस्वीर को अच्छे से देखने पर पता चलता है कि व्यक्ति की उंगली तस्वीर के पास से सफेद हुआ है। इसका मतलब यह साफ है तस्वीर एडिटेड है।
वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति कौन है–
यह जानने के लिए अधिक सर्च किया। अधिक सर्च करने पर हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वायरल पोस्ट के साथ में थॉमस नामक व्यक्ती को टैग किया गया था।
हमें मनु थॉमस का फेसबुक अकाउंट मिला। जिसमें उन्होंने 16 नवंबर को हुई मैच का अन्य कई तस्वीर पोस्ट किया है। जिससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर एड़िट कर गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा हरै।
वायरल तस्वीर और हमें मिले तस्वीर का हमने विश्लेषण किया है। निम्न में दोनों तस्वीर में फर्क देखा जा सकता है।
हमें एक और वीडियो मिला जिसमें एक दूसरा शख्स स्टेडियम में अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर राहुल गांधी वाला पोस्टर दिखा रहा है। इस वीडियो में भी स्टेडियम की वही हिस्सा नजर आता है जो वायरल तस्वीर में दिखता है।
इसके बाद में हमें वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट मिला। शख्स का नाम अजेश जोसफ है। इस अकाउंट पर 17 नवंबर को वो वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें अजेश, राहुल गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने 16 नवंबर को दो अन्य लड़कों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि वो लोग अबू धाबी में यूएई और अर्जेंटीना के बीच हुआ हुआ फुटबॉल मैच देखने गए। यहां पर वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स भी मौजुद हें।
क्या तस्वीर कतर में आयोजीत फीफा वर्ल्डकप’ की है…
लेकिन सवाल अब यह है कि फीफा विश्व कप’ 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ था ना की अबू धाबी में। तो इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर फीफा विश्व कप’ की नहीं है। यह अबू धाबी में आयोजित एक फुटबॉल मैच का है।
निष्कर्ष-तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि चंद्रशेखर आजाद रावण की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली फोटो 16 नवंबर को अबू धाबी में अर्जेंटीना और यूएई के बीच हुए एक मैच की है। तस्वीर का फीफा वर्ल्ड कप से कोई संबंध नहीं है।
Title:फीफा वर्ल्डकप में चंद्रशेखर आजाद रावण का यह पोस्टर एडिटेड है; जानिए सच
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…