४ जून २०१९ को सचिन कुमार अमरोहा नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “बुर्खे का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठ कर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी |” तस्वीर में हम तीन लड़कियों को बिकीनी में देख सकते है | तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है की तीनों में से एक लड़की, जिसका चेहरा लाल गोले में दिखाया गया है, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की बेटी है | यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर ५३० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में यह बिकीनी पहनी हुई लड़की संबित पात्रा की बेटी है? हमने इस दावें की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें सरस सलिल नामक एक वेबसाइट का लिंक मिला | तस्वीर का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि “आमिर खान की बेटी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें” | इस लिंक से हमें पता चला है कि तस्वीर में दिखाई गयी लड़कियों में से एक आमिर खान की बेटी है | लेकिन वह तीनों में से कौन है, यह स्पष्ट नहीं है |
इसके पश्चात हमने आमिर खान की बेटी का नाम गूगल सर्च करते हुए पता लगाया | आमिर खान की बेटी का नाम इरा खान है | हमने गूगल सर्च पर इरा खान बिकीनी इमेजेस जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए इस तस्वीर को ढूँढा | हमें यही तस्वीर का दूसरा एंगल एबीपी लाइव की वेबसाइट पर मिला | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “आमिर की २२ साल की बेटी को अक्सर अपने पिता के साथ फिल्मी शो पर देखा जाता है और परिवार एक साथ छुट्टियां बिताते हुए भी देखा जा सकता है |”
हमें इस तस्वीर का उल्लेख टाइम्स नाउ न्यूज़ की एक खबर में भी मिला | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “२२ साल की हुईं आमिर खान की बेटी ईरा, कभी बिकिनी तो कभी ‘बॉयफ्रेंड’ संग शेयर करती हैं तस्वीरें |”
‘टाइम्स नाउ’ की खबर में फोटो के क्रेडिट में इन्स्ताग्राम लिखा है | सो हमने इरा खान के इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर इस तस्वीर को ढूँढा | इस तस्वीर में बाकि दोनों लड़कियों के नाम झायन खान और दनिएल्ले पेर्रिएरा है | इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर में संबित पात्रा की बेटी नहीं है | उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो में जिस लड़की को लाल गोल कर दिखाया गया है, उसका नाम झायन खान है | यह लड़की आमिर खान की बेटी इरा खान की दोस्त है |
इसके पश्चात हमने गूगल सर्च पर संबित पात्रा की बेटी के बारें में ढूँढा | संबित पात्रा के परिवार के बारें में हमें अधिक कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई | हमें सिर्फ एक वेबसाइट पर यह जानकारी मिली की वह शादी शुदा है और उनकी कोई संतान नहीं है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में दिखाई गयी लड़कियां आमिर खान की बेटी इरा खान की दोस्त झायन खान है | इससे स्पष्ट होता है की वह संबित पात्रा की बेटी नहीं हो सकती |
Title:क्या यह बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बेटी की तस्वीर है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…