६ मार्च २०१९ को गौरव प्रधान नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन मे यह दावा किया गया है कि, “ब्रिटेन में मोदी के एक प्रशंसक ने अपनी कॉफीशॉप का नाम चाईवाला रखा है !! और उसें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगाकर चार चांद लगा दिए” |
एक फेसबुक यूजर नलिनी सिंह ने बुधवार, ६ मार्च २०१९ को ‘वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी’ इस सार्वजनिक फेसबुक समूह पर यह पोस्ट साझा की। पोस्ट को लगभग १३००० प्रतिक्रियाएं मिली हैं और फैक्ट चेक किये जाने तक फेसबुक पर लगभग १८०० लोगों द्वारा साझा किया गया है।
ट्विटर मे वायरल हुए कुछ पोस्ट द्वारा हमे यह पता चला कि, यह कैफे ब्रिटेन के लंदन शहर में वाल्थाम्स्तो मार्ग पर स्थित है |
विंग कमांडर अभिनंदन के बारे मे इन दिनों काफी गलत सामग्री साझा कि जा रही है | इसीलिए हमने इस बात कि सच्चाई जानने की कोशिश की |
चाईवाला कैफे का नाम गूगल सर्च करने पर हमे यह पता चला कि, वाल्थाम्स्तो, लंदन में चाईवाला कैफे की एक शाखा स्थित है | उनका पता व वेबसाइट भी उपलब्ध है |
इसके पश्चात हमने गूगल मैप्स पर कैफे को ढूंढने की कोशिश की | हमें पता चला कि इस मैप को मार्च २०१८ में आखरी बार अपडेट किया गया है |
इसके बाद हमने गूगल मैप द्वारा दिखाए गए तस्वीर व जगह, फेसबुक पर साझा तस्वीर से मेल खाता है या नहीं, इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की | जिससे हमे पता चला कि वास्तव में दोनों जगह व तस्वीर एक ही जगह की है|
जब हमने गूगल सर्च पर लंदन में चाईवाला कैफे की ताजा तस्वीरों की तलाश की तो हमने पाया कि ठीक उसी तस्वीर को मई २०१८ में यात्रा समीक्षा वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर पर ‘ट्रैवेलिंगटूस’ नामक एक यूजर ने पोस्ट किया था ।
ट्रिपएडवाइजर के वेबसाइट पर अपलोड किये गए तस्वीर की फेसबुक में वायरल किये गए तस्वीर के साथ का बारीकी से तुलना करने के बाद हमे काफी समानता नज़र आई |
इससे यह बात साबित होती है कि फेसबुक पोस्ट के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर मई २०१८ की है व तब साईनबोर्ड पर अभिनंदन की कोई तस्वीर व चिन्ह नहीं था |
लंदन में स्थित कैफे चाईवाला से जुडी अधिक पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने उनकी वेबसाइट पर दिए फ़ोन नंबर पर सम्पर्क किया |
चाईवाला की कैफ़े बरिस्ता, रियाना ने कहा कि वह इस बात की पुष्टि करती है कि उनके कैफ़े के साईनबोर्ड पर ऐसी कोई तस्वीर नहीं है | उन्होंने यह भी जानकारी दी की इस तरह कि खबरे उन्हें पता चलने के बाद कैफ़े ने एक विडियो बनाया है व उसे ट्विटर हँडल पर अपलोड किया है |
रियाना के इस जवाब के बाद हमने चाईवाला कैफ़े के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ६ मार्च २०१९ को अपलोड १८ सेकंड का वह विडियो ढूंढ निकाला | इस विडियो में हम कैफ़े की साईनबोर्ड देख सकते है जिसमे अभिनंदन की कोई तस्वीर नज़र नहीं आती है |
अधिक जांच पड़ताल के लिए हमने अभिनंदन के इस चित्र को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके परिणाम से हमे पता चला कि, इस चित्र को फेसबुक व अन्य वेबसाइट पर काफ़ी बार इस्तेमाल किया गया है|
इसके अलावा हमने उनके आधिकारिक मेल एड्रेस पर मेल भी किया है जिसका जवाब आते ही हम इस संशोधन को अपडेट करेंगे |
निष्कर्ष: जांच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त वायरल तस्वीर गलत है | २०१८ में प्रकाशित किये गए तस्वीर पर फोटोशोप का इस्तेमाल करके विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर जोड़ दी गयी है | अभिनंदन के इस तस्वीर को पहले भी कई जगह इस्तेमाल किया गया है व वास्तव में लंदन के कैफ़े चाईवाला के साईनबोर्ड पर उनका चित्र नहीं है, जिसकी पुष्टि कैफ़े की बरिस्ता, रियाना ने भी की है |
Title:क्या वायुसेना पायलट अभिनंदन की तस्वीर ब्रिटेन के एक कैफे के साइनबोर्ड पर है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…