यह खबर गलत है। आर.बी.आई ने ऐसे कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये है जिसमें बताया गया है कि नये नोटों पर लिखने से वे अमान्य हो जायेगी।
इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उसमें आप यह लिखा हुआ देख सकते है कि आर.बी.आई के नये दिशा निर्देशों के अनुसार नये नोटों पर कुछ भी लिखने से वे नोट अवैध हो जायेगी। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसको सच समझकर शेयर कर रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस बात की जाँच हमने आर.बी.आई की वेबसाइट पर जाकर की। वहाँ हमें कोई भी ऐसे दिशा निर्देश जारी किये हुये नहीं दिखे जिनके अनुसार नये नोटों पर लिखने से वे अवैध हो जायेंगे। आर.बी.आई की वेबसाइट को थोड़ा और खंगालने पर हमें वहाँ जानकारी प्रकाशित की हुई मिली। उसमें साफ तौर पर लिखा है कि जिन बैंक के नोटों पर कुछ लिखा हुआ है या दाग (रंग के धब्बे) हैं वे सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। ऐसे नोट किसी भी बैंक शाखा में जमा या बदले जा सकते हैं। इससे हम समझ सकते है कि किसी भी बैंकों के नोट जिस पर लिखावट है वह अवैध नहीं है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
उसी वेबसाइट के एक पेज पर लोगों से आग्रह किया गया है कि नोट पर लिखना नहीं चाहिये और उन्हें साफ रखना चाहिये।
इसके बाद हमने वायरल दावे की पुष्टि आर.बी.आई के प्रवक्ता योगेश दयाल से की। उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रहा दावा गलत है। आर.बी.आई की तरफ से ऐसा कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है जिसमें लिखा है कि लिखी हुई नोटें अवैध है।“
हमें उन्होंने एक तस्वीर भी भेजी जिस पर स्वच्छ नोट नीति के बारें में बताया गया है। उसमें भी आप देख सकते है कि आर.बी.आई केवल आग्रह कर रहा है कि नोट पर लिखें नहीं। परंतु ऐसा कही भी नहीं बताया गया है कि लिखी हुई नोट अवैध मानी जायेगी।
आगे बढ़ते हुये हमने पाया कि 8 जनवरी को पी.आई.बी फैक्ट चेक ने भी इस पर अपना स्पष्टिकरण दिया था। आप नीचे दिये गये ट्वीट को देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। यह खबर गलत है। नोटों पर लिखने से वे अवैध नहीं होगी। आर.बी.आई ने ऐसा कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है।
Title:क्या आर.बी.आई के अनुसार नये नोटों पर लिखने से वे नोटें अमान्य हो जायेगी?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …