Political

क्या अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को नूपुर शर्मा को Z प्लस सुरक्षा देने को कहा?

यह पत्र फेक है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी को कोई पत्र नहीं भेजा है।

नूपुर शर्मा विवाद को लेकर इंटरनेट पर गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पत्र की तस्वीर साझा की जा रही है। वायरल पत्र के मुताबिक अमित शहा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा है कि नूपुर शर्मा और देहरादून स्थित उनके घरवालों को Z प्लस सुरक्षा दी जाये। 

नूपुर शर्मा आर.एस.एस की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली आइकॉन हैं और वे देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को पूरा करेगी। इस वजह से उन्हें सुरक्षा दी जाये। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है, “भारत के गृह मंत्री अमीत शाह का पत्र वायरल है जिस में नूपूर शर्मा को Z (security) सुरक्षा देने का आदेश है, पत्र में भारत को RSS के आडियोलोजी को आगे बढ़ाने,हिन्दू राष्ट्र बनाने में नूपूर शर्मा की भूमिका को सराहा गया है, भारत का धर्म निरपेक्ष संविधान अब अपनी अंतिम सांसे ले रहा है|” (शब्दश:)

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक


Read Also: क्या 18 लाख नागा साधु नूपुर शर्मा के समर्थन में आए है? जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इंटरनेट पर इस पत्र के बारें में कोई भी जानकारी नहीं मिली। फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नितिन वकनकर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह पत्र फेक है। गृह मंत्री के तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ऐसा कोई पत्र भेजा नहीं गया है।“

पी.आई.बी फैक्ट चेक ने भी इस पत्र का खंडन करते हुये यह बताया है कि यह पत्र फर्ज़ी है। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

16 जून को प्रकाशित अमर उजाला की खबर के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स ने इस फर्ज़ी पत्र फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


Read Also: “How Is The Josh” बोल रही नूपुर शर्मा का यह वीडियो पुराना; गलत संदर्भ के साथ वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह पत्र फेक है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी को कोई पत्र नहीं भेजा है।

Title:क्या अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को नूपुर शर्मा को Z प्लस सुरक्षा देने को कहा?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago