इस वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे साधु बच्चा चोर नहीं है। हमने तेलीबांधा की पुलिस से इस बात की पुष्टि की है।

बच्चा चोरी को लेकर इन दिनों एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में ऐसे कई वीडियो की सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है। हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है। वहाँ पुलिस भी मौजूद है जो कुछ साधुओं को पकड़कर उनकी गाड़ी में ले जा रही है। आप कुछ लोगों को यह कहते हुये सुन सकते है कि साधु बच्चा चोरी कर ले जा रहे थे। इंटरनेट पर यूज़र्स दावा कर रहे है कि रायपुर के तेलीबांधा में वीडियो में दिख रहे साधु बच्चा चुरा कर ले जा रहे थे।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “आज तेलीबांधा में 5 साधु बच्चे चोरी करने आए थे ये आज का वीडियो है। सभी ग्रुप में डालो।

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो के बारे में जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 4 जुलाई को प्रकाशित नई दुनिया की वेबसाइट पर इसी वीडियो के बारे में एक खबर प्रकाशित की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि रायपुर के तेलीबांधा के देवार पारा इलाके में बच्चा चोरी के शक में कुछ साधुओं के साथ लोगों ने बदसलुकी की। उनका वीडियो बनाया और वायरल भी कर दिया। जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर मिलीं वह भी मौके पहुंच गयी और उनको थाने ले गयी। पूछताछ में पता चला कि वे बच्चा चोर नहीं थे।

इस बात कि पुष्टि करने के लिये हमने तेलीबांधा थाने के थाना प्रभारी मोहसिन खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि 3 तारीख को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पहली कक्षा का एक छात्र स्कूल गया व उस दिन उसके स्कूल का पहला दिन था। स्कूल की जल्दी छुट्टी होने पर वह घर के लिये नकला परंतु घर न पहुंचकर वही एक दुकान के पास जाकर बैठकर रोने लगा। तभी उसकी मां उसे लेने स्कूल गयी तो वहाँ पता चला कि स्कूल में काफी देर पहले ही छुट्टी हो चूँकि है। यह सुनकर वह अपने बच्चे को ढूंढने निकली तो रोता हुआ बच्चा उसे दुकान के पास मिल गया। इस दौरान दूसरी ओर से दूसरे राज्य से 4-5 साधु गुज़र रहे थे तो लोगों ने उन्हें देखकर बच्चा चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने उनके साथ बद्तमीज़ी की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जाँच में हमने पाया कि यह एक अफवाह है। ये साधु बच्चा चोर नहीं है।

हमें थाना प्रभारी मोहसिन खान की तरफ से मामले से जुड़ा एक प्रेस नोट भी उपलब्ध कराया गया है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रहे साधु बच्चा चोरी नहीं कर रहे थे। बच्चा चोरी की गलत अफवाह फैलाई गयी थी जिस वजह से उन्हें पकड़ लिया गया था। जाँच में पता चला कि वे बच्चा चोर नहीं थे।

Avatar

Title:क्या रायपुर के तेलीबांधा में साधु बच्चा चोरी करने गये थे? जानिये इस वीडियो का सच..

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False