तस्वीर में दिख रहा ट्वीटर हैंडल क्रिकेटर मोईन अली का नहीं है। यह एक फर्ज़ी अकाउंट है।
नुपुर शर्मा के बयान को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक ट्वीट की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन मुनीर अली ने नुपुर शर्मा के बयान को लेकर भारत सरकार से माफी मांगने की बात की है। अगर माफी नहीं मांगी तो वे आई.पी.एल नहीं खेलेंगे।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर मोइन अली लिखते है की अगर भारत अपनी इस इंशा निंदा के लिए माफी नहीं मांगता है तो में कभी भी भारत में क्रिक्ट मैच खेलने नही आऊंगा और #IPL का बायकॉट करूंगा और अपने सभी मुस्लिम भाइयों से भी अपील करूंगा की वो भी यही करें I love Muhammad P.H.U.B. माशा अल्लाह दिल जीत लिया भाई अल्लाह सलामत रखे मोइन भाई को।“
Read Also: इस वीडियो में सिद्धु मुसे वाला की हत्या नहीं बतायी गयी है, एक वेब सीरीज़ का वीडियो है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
क्रिकेटर मोईन अली ने अगर ऐसा ट्वीट किया होता तो मीडिया इसे जरूर दिखाता। किंतु, हमें इंटरनेट पर ऐसा कोई भी विश्वासनीय समाचार नहीं मिला। मोईन अली के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
इसके बाद इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें जो ट्वीटर हैंडल का नाम लिखा है वह “@moeen_Ali18” है। फिर हमने इस ट्वीटर हैंडल को खोजा, परंतु यह हैंडल ट्वीटर द्वारा सस्पेंड किया गया है। आप नीचे देख सकते है।
archive.is पर लिखा हुआ पाया कि यह मोईन अली का यह कमेंट्री अकाउंट है। मतबल यह उनका खुद का आधिकारिक हैंडल नहीं था। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको खंगालने के बाद हमें वायरल हो रहा ट्वीट भी मिला। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
Read Also: वीडियो गेम के कैरेक्टर को चीन में बनी पहली कृत्रिम इन्सान के रूप में वायरल किया जा रहा है
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह ट्वीट एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किया गया है।
Title:क्या क्रिकेटर मोईन अली ने ट्वीट कर भारत से माफी मांगने को कहा है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…