Categories: FalseSocial

राहुल गाँधी के मूल ट्वीट को एडिट कर फैलाया जा रहा है |

सुशांत सिंह राजपूत को १४ जून, २०२० को मुंबई में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था | उनकी मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के दुःख और शोक भरे संदेशों से इन्टरनेट पर अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की थी | सुशांत सिंह राजपूत को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी में किये उनके किरदार के लिए याद किया जाता रहा है | इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी द्वारा एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा किया जा रहा है | इस ट्वीट में हम राहुल गाँधी को सुशांत सिंह राजपूत को एक अभिनेता की जगह क्रिकेटर के रूप में संबोधित किया है |

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को बारीकी से देखने से की, जिसमे हमें नज़र आया कि हर स्क्रीनशॉट में ६६७६ रिट्वीट और ४९.७ हज़ार लाइक्स है | इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को १४ जून को अपलोड किया गया था |  इसके पश्चात हम राहुल गाँधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गये ताकि हम मूल ट्वीट को देख सके | १४ जून २०२० को ही किये मूल ट्वीट में राहुल गाँधी ने सुशांत सिंह राजपूत को अभिनेता के रूप में संबोधित किया था | इस ट्वीट में उन्होने लिखा है कि “#SushantSinghRajput के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, बहुत जल्द चला गया। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना |” उन्होंने अपने शोक संवेदना के ट्वीट में राजपूत को ‘क्रिकेटर’ नहीं बल्कि ‘अभिनेता’  के रूप में संबोधित किया था |

आर्काइव लिंक

यह जांचने के लिए कि क्या राहुल गांधी ने वायरल स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया था, हमने @RahulGandhi के हैंडल का उपयोग करते हुए एक एडवांस्ड ट्विटर सर्च भी किया और हमें स्क्रीनशॉट में बताई गई तारीख पर गांधी द्वारा किसी भी डिलीट किये गये ट्वीट का कोई रिप्लाई नहीं मिला | हमने ट्वीट के आर्काइव भी ढूँढने की कोशिश किया परंतु हमें कुछ नही मिला | यदि एक ट्वीट जिसे इस गलती के साथ साझा किया गया था उसे ४७००० से अधिक बार रीट्वीट करते हुए समय और लिक अलग अलग दिखना चहिये परंतु सारे ट्वीट में हम एक ही समय है, लाइक और रीट्वीट भी नही दिखाता है | इससे यह स्पष्ट है कि यह ट्वीट फर्जी है जिसके स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर एक गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट जो गलत पाया है | कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक गलती दिखाने का दावा करने वाले एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट – जहां वह कथित रूप से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ‘क्रिकेटर’ के रूप में संदर्भित करता है, एडिटेड और नकली है |

Title:राहुल गाँधी के मूल ट्वीट को एडिट कर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

16 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago