क्या झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास इंटरव्यू के वक्त नशे की हालत में थे?

False Political

२८ मई २०१९ को राम प्रताप नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि इतना गांजा फूंका है कि प्रेस वाली ने भी नाक बंद कर ली ये हैं झारखण्ड के मुख्यमंत्री महोदय, जय हो खाजपा |” तस्वीर में हम एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्टर को झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का इंटरव्यू लेते हुए देख सकते है | किसी कारण से रिपोर्टर ने अपने हाथों से नाक बंद कर ली है | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि इस इंटरव्यू के समय मुख्यमंत्री गांजे के नशे में थे जिसकी दुर्गन्ध से रिपोर्टर ने अपनी नाक बंद कर ली है | यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस तस्वीर को ७० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी |

आर्काइव लिंक

इस शीर्षक से ढूँढने पर हमें पता चला की यह तस्वीर अन्य सोशल मीडिया पर भी काफ़ी वायरल है | क्या वास्तव में झारखण्ड के मुख्यमंत्री गांजे के नशे में इंटरव्यू दे रहे थे? हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस खबर को गूगल पर ढूँढने से की | अगर रघुबर दास प्रेस कांफ्रेंस में नशे की हालत में बैठते तो इस बात की खबर ज़रूर बनती, परंतु हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली |

इसके पश्चात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें श्रेया बहुगुणा नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा किया गया रीट्वीट मिला |

रीट्वीट से हम निधि नामक ट्विटर अकाउंट पर पहूँचे | इस अकाउंट से हमें पता चला कि निधि एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर है जिन्हें हम वायरल तस्वीर में देख सकते है | उन्होंने इस तस्वीर का उल्लेख करते हुए लिखा है कि “मेरी तस्वीर तब क्लिक की गयी जब मैं अपनी नाक रगड़ रही थी जो कि एक आम बात है | मैं उन सभी सोशल मीडिया के दावों का खंडन करती हूं जो गलत तरीके से कहते हैं कि मैंने किसी भी अवांछनीय गंध के कारण अपनी नाक पर हाथ रखकर नाक बंद किया था | #रघुबरदास #सीईओझारखण्ड |”

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने गूगल सर्च पर निधि को ढूँढा | परिणाम से हमें निधि का लिंक्डइन का प्रोफाइल मिला जहाँ उसका पूरा नाम निधि श्री लिखा हुआ है |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दावें अनुसार रघुबर दास ने नशा नहीं किया था जिसके कारण रिपोर्टर ने अपनी नाक पर हाथ रखा था | न्यूज़ रिपोर्टर अपनी नाक रगड़ रही थी उस क्षण की तस्वीर लेकर भ्रामक रूप से साझा किया जा रहा है |

Avatar

Title:क्या झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास इंटरव्यू के वक्त नशे की हालत में थे?

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False