Communal

गुजरात में हनुमान मंदिर को क्षति पहुँचाने के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

ये मामला गुजरात के सालंगपुर से है जहाँ एक हिन्दू व्यक्ति ने हनुमानजी की मूर्ति को क्षति पहुँचाया। इस मामले के साथ संप्रदायिकता से कोई संबंध नहीं है।  

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान  की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर रहा है। वीडियो में हम एक शख्स को हनुमान की मूर्ति के नीचे बने हिस्से को  तोड़ता हुआ देख सकते है जिसके थोड़ी ही देर बाद पुलिसकर्मियों को इस आदमी को रोकते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “हिन्दूओं के आराध्य भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करता एक इस्लामिक मुस्लिम। यह सब अपने वोट के लालची नेताओं और कमजोर न्याय व्यवस्था / न्यायलयों की देन है वर्ना शायद ही भारत में ऐसी हिम्मत कर सके। हिन्दू समाज को नपुंसकता और कायरता छोडनी पडेगी ,अपनी सुरक्षा के इंतजाम खुद करने पड़ेंगे। सरकार, प्रशासन, पुलिस, न्यायालय यह सब सिर्फ दिखावे की है। *बल मे बल अपना बल*ठ।”

ट्विटर पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच कि शुरुआत में हमने पहले वायरल वीडियो के कोने पर गुजरात शब्द लिखा हुआ देखा जिसके मद्देनज़र हमने गूगल पर एक संबंधित कीवर्ड सर्च किया। परिणाम से हमें इस घटना से संबंधित ETV भारत गुजरात द्वारा प्रकशित खबर मिली। इस खबर को 2 सितंबर 2023 को प्रकशित किया गया था जिसमें लिखा गया है कि ये घटना गुजरात के बोटाड जिले की है, सालंगपुर कष्टभंजन देव मंदिर में स्थापित 54 फीट की मूर्ति के निचले हिस्से पर भित्ति चित्र को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। बोटाड जिले के सालंगपुर में कष्टभंजन देव के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। लेकिन विशाल मूर्ति के नीचे चित्रित भित्तिचित्र पर विवाद के कारण वर्तमान में मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित है। तभी एक आदमी लाठी लेकर मंदिर परिसर में घुस आया था। जिसके बाद उसने भित्तिचित्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत बाहर निकाल लिया था। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट न्यूज़ 18 ने भी प्रकाशित किया है।

जाँच में आगे बढ़ते हुए हमने बोटाड के हनुमान मंदिर के स्वामी वी.एच सागर से बात किया जिन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना हनुमान मंदिर में हुई थी। जहाँ एक आदमी  ने मंदिर के मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया था। इस मामले के साथ संप्रदायिकता का कोई संबंध नहीं है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति मुस्लिम नहीं है।

इसके आलावा फैक्ट क्रेसेंडो ने बोटाड के एस.पी किशोर बलोलिया से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम हर्षद गढवी और वो मुसलमान नहीं है। इस पूरे मामले का  संप्रदायिकता से कोई संबंध नहीं है। उनके साथ दो और आरोपी भी थे जिनका नाम जयसिंह भरवाड और बलदेव भरवाड है और दोनों ही हर्षद के साथ मौके पर गए थे। इस मामले को संप्रदायिकता के साथ जोड़कर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। हनुमान मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वालों में से कोई मुस्लिम नहीं था।

आइये अब जानते है कि बोटाड में हनुमान मंदिर में क्या विवाद चल रहा है। 

नवभारत टाइम्स के अनुसार, 2 सितंबर को, यह बताया गया कि गुजरात में सालंगपुर में भगवान हनुमान को चित्रित करने वाली भित्तिचित्रों पर विवाद छिड़ गया, जहां हनुमान भगवन को सहजानंद स्वामी के सेवक के रूप में चित्रित किया गया है। स्वामीनारायण संप्रदाय और सनातन धर्म के संतों के बीच ये विवाद शुरू हुआ। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की स्वामीनारायण संप्रदाय के संतों के साथ हुई बैठक में स्वामीनारायण संप्रदाय हनुमान जी की विवाद चित्रों को हटाने पर सहमत हो गए है। मंगलवार सुबह सूर्योदय से पहले सभी चित्रों को हटा दिया जाएगा। सरकार की संतों के साथ बैठक के बाद अहमदाबाद के शिवानंद आश्रम में एक बैठक हुई। इसके बाद चित्र हटाने का ऐलान किया गया, हालांकि विरोध कर रहे साधुओं की सनातनी सभा ने प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। ये घटना गुजरात के सालंगपुर से है जहाँ एक हिन्दू व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ हनुमान मंदिर में  हनुमान जी की प्रतिमा के नीचे विवादास्‍पद भित्ति चित्र लगाए जाने से नाराज होकर क्षति पहुँचाने की कोशिश की। इस मामले के साथ संप्रदायिकता का कोई संबंध नहीं है।

Title:गुजरात में हनुमान मंदिर को क्षति पहुँचाने के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

54 minutes ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

14 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

14 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

20 hours ago