Political

क्या १ जून २०१९ के बाद से बैंक हर शनिवार को बंद रहेंगे ?

४ जून २०१९ को हमारे फैक्ट क्रेसेन्डो के वाट्सऐप नंबर- 9049053770 पर एक मैसेज हमारे पाठक द्वारा सत्यता जांचने के लिए भेजा गया | मैसेज में लिखा गया है कि १ जून से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | आरबीआई ने बैंकों के लिए ५ दिन काम करने को मंजूरी दे दी है | समय सुबह ९:३० से शाम ५:३० तक | जब हमने उपरोक्त मैसेज अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर ढूंढा तो यह ज्ञात हुआ कि यह पोस्ट वाकई काफ़ी चर्चा में है |

४ जून २०१९ को न्यूज़ एंड व्यूज मीडिया सर्विसेज निज़ामाबाद नामक एक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट किया | पोस्ट में लिखा गया है कि १ जून से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | आरबीआई ने बैंकों के लिए ५ दिन काम करने को मंजूरी दे दी है | समय सुबह ८:३० से शाम ६:३० तक |” इस मैसेज के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि १ जून के बाद से हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे | भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए पांच दिवसीय कार्य योजना को मंजूरी दी है | यह मैसेज काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है |

आर्काइव लिंक

क्या वास्तव में १ जून २०१९ के बाद से बैंक हर शनिवार को बंद रहने वाले है? हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर से जानकारी लेने से की | अगर आरबीआई ने ऐसा कोई नियम जारी किया है, जो इस बात का उल्लेख करता है कि बैंक अभी सिर्फ ५ दिन खुले रहने वाले है, तो इस बात की कोई प्रेस विज्ञप्ति ज़रूर होगी | इसीलिए हमने आरबीआई के प्रेस विज्ञप्ति सेक्शन में “५ दिन का हफ्ता” जैसे की वर्ड्स के माध्यम से खबर को ढूँढा | हमें २० अप्रैल २०१९ को प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति मिली | इसके अनुसार “मीडिया में बताया गया है कि कमर्शियल बैंकों के पास आरबीआई  के निर्देशों के अनुसार ५ दिन का सप्ताह होगा | यह स्पष्ट है कि यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है | आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है |”

आर्काइव लिंक

इस प्रेस विज्ञप्ति से हम स्पष्ट हो गए कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज गलत है | इसके पश्चात हमने कमर्शियल बैंक के शनिवार को काम करने के निर्देशों को ढूँढा | हमने गूगल सर्च पर कीवर्ड्स के माध्यम से आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों को ढूँढा | हमें २८ अगस्त २०१५ को आरबीआई द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति मिली | शीर्षक में लिखा गया है कि “१ सितंबर से दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी” | प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि “सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक – सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्थानीय क्षेत्र के बैंक – १ सितंबर, २०१५ से दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे; और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अन्य शनिवार को पूर्ण कार्य दिवस का पालन करेंगे |”

आर्काइव लिंक

हमें प्रमुख बैंकों द्वारा जारी किए गए कुछ ट्वीट मिले जो काम न करने वाले शनिवार के मुद्दे को स्पष्ट करते हैं |

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | आरबीआई द्वारा प्रेस विज्ञप्ति से हम स्पष्ट हो सकते है कि यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है | बैंक हर शनिवार को बंद नहीं रहेंगे, बल्कि सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश लेंगे |

Title:क्या १ जून २०१९ के बाद से बैंक हर शनिवार को बंद रहेंगे ?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago