यह एक तो पुराना और अधुरा वीडियो है। सी.एम.ओ के अधिकारी विधायकों व सांसदों के फोन नहीं उठा रहे थे। इसलिये योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फटकार लगायी।
योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप उन्हें डांट लगाते हुये सुन सकते है। वे कह रहे है कि किसी का फोन न उठाना गलत बात है। अगर फोन न उठा पाये तो वे कॉल बैक करने को कह रहे है।
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वे सी.एम.ओ के अधिकारियों को डांट रहे है। मुख्य रूप से दावे में कहा जा रहा है कि सी.एम.ओ के अधिकारी योगी आदित्यनाथ का फोन नहीं उठा रहे है और इसलिये वे उन्हें डांट रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “अधिकारी और कर्मचारी योगी जी का फोन नहीं उठा रहे हैं अब अधिकारी किसी के सगे नहीं होते हैं। बाबा जी कैसे भूल गए कि चुनाव आचार संहिता लागू है। अब मुखिया आप नही चुनाव आयुक्त है।“
Read Also: क्या सपा ने उनके प्रत्याशियों को ब.स.पा को हराने के लिये भा.ज.पा को वोट ट्रांसफर करने को कहा?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल हो रहे वीडियो में हमने देखा कि उपर दाहिनी ओर R9 लिखा हुआ है। इसको ध्यान में रखकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें R9 News नामक एक पेज मिला। फिर हमने उसे खंगाला और वहाँ हमें 26 सितंबर 2020 को इसका मूल वीडियो शेयर किया हुआ मिला।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अधिकारियों के लापरवाह रवैये के कारण योगी आदित्यनाथ नाराज़ हुये। फोन न उठाने पर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें फटकार लगायी।
इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्त को आदेश दिया कि वे सी.एम.ओ के अधिकारी को विधायकों व विधान परिषद सदस्यों से माफी मांगने को कहे। उन्होंने सी.एम.ओ के अधिकारियों को यह भी कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधी का फोन आये तो या तो फोन रिसीव करें या कॉल बैक करें।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो व मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
R9 News की रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि कानपुर मंडल की बैठक के दौरान ये प्रकरण हुआ था।
Read Also: परिवार को अलविदा कह रहे यह अमेरिकी सैनिक है; पुराने वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो दो साल पुराना है। इसमें योगी आदित्यनाथ सी.एम.ओ के अधिकारियों को डांट रहे है क्योंकि वे विधायकों व सांसदों के फोन नहीं उठा रहे थे। इसका अभी चल रहें यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं।
Title:CLIPPED VIDEO: क्या यूपी चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने CMO अधिकारियों को फोन न उठाने पर फटकार लगायी?
Fact Check By: Rashi JainResult: Partly False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…