हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा ने खुद इस बात का स्पष्टिकरण दिया है कि उनके निधन की गलत खबर वायरल हो रही है।

पद्मश्री सम्मानित हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर साझा कर लोग उन्हें श्रद्धांजली दे रहे है। दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ यूज़र लिख रहे है, “देश के बेहतरीन कॉनेडियन और हास्य कवि ‘सुरेंद्र शर्मा ‘ अब हमारे बीच नहीं रहे। आइऐ उनकी आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना करें। ॐ शान्ति ॐ।“ (शब्दश:)

Read Also: हॉकी खिलाडी बलबीर सिंह सीनियर की मृत्यू दो साल पुरानी खबर गलत दावे के साथ वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस खबर की सच्चाई जानने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें एक फेसबुक वीडियो मिला। वह वीडियो कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा के पेज पर 27 जून को पोस्ट किया गया था। और उसके साथ लिखा हुआ है, “सुरेंद्र शर्मा जी धरती से बोल रहे हैं।” इसमें सुरेंद्र शर्मा खुद कह रहे है कि वे जिंदा है और उनके निधन की खबर एक अफवाह है।
उसमें उन्होंने यह भी बताया है कि पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है और उस खबर को न्यूज़ 18 ने उनकी तस्वीर के साथ प्रकाशित की है। इस वजह से उनके निधन की खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।
आगे की जाँच करते हुये हमें पाया कि 27 जून को प्रकाशित अमर उजाला के लेख में भी यही बताया गया है कि पंजाबी अभिनेता सुरेंदर शर्मा की निधन की जगह हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा की मृत्यू की खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
फिर हमने पंजाबी अभिनेता सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हमें 27 जून को नवभारत टाइम्स के लेख में इसकी जानकारी मिली। उसमें बताया गया है कि पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन, शायर, लेखक और अभिनेता सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ। उनकी मृत्यू का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। चंडिगढ़ के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने फिल्मों के साथ- साथ टीवी शोज़ में भी काम किया है।
इस लेख में उनकी तस्वीर में दी गयी है। आप नीचे देख सकते है।

आप नीच दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में मृत पंजाबी अभिनेता सुरिंदर शर्मा और कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर देख सकते है।

Read Also: क्या महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के चलते शिवसेना और राष्ट्रवादी के नेता की हुई लड़ाई? जानिये सच…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर में दिख रहे हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है बल्की पंजाबी अभिनेता सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है।

Title:हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है, गलत खबर हो रही वायरल…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
