देश व दुनिया में कोरोना महमारी के चलते सोशल मंचों पर लॉकडाउन को लेकर कई खबरें वायरल होती चली आ रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई दावों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिकता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इन दिनों एक समाचार संस्था का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप ऐंकरों को देश में आने वाली तीसरी लहर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सुन सकते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

देश में फैली तीसरी लहर फिर से लॉकडाउन, पीएम मोदी का बड़ा फैसला/ lockdown news today, school.”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही खबर सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन को लेकर इस प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को ध्यान में रखते हुये गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख व कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करती हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने इस विषय में पी.आ.बी के पी.एम.ओ मीडिया और संचार विभाग के निदेशक अतुल कुमार तिवारी से संपर्क किया, उन्होंने वायरल हो रही खबर को गलत बताते हुये कहा कि, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व भ्रामक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के सम्बन्ध में किसी भी तरह के लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है। अगर ऐसा होता तो यह खबर हमारे अधिकारिक एकाउंट्स में व मीडिया में देखने को मिलती परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

तदनंतर हमने वीडियो को देखा व पाया कि उसमें एंकर देश में आने वाली तीसरी लहर के विषय में जानकारी दे रहे है व कह रहे है कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाली तीसरी लहर के बारे में लोगों को सचेत कर रहे है व उन्होंने लोगों को यह भी कहा कि लापरवाही जारी रही तो तीसरी लहर को नहीं रोक पायेंगे व तीसरी लहर खतरनाक है वहीं दूसरी एंकर द्वारा ये जानकारी दे रही है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीसरी लहर के तेज़ी से फैलने की बात कही है।

आपको बता दें इस वीडियो में कही भी ऐसा नहीं बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीसरी लहर के मद्देनज़र लॉकडाउन की घोषणा की है।

इससे यह स्पष्ट होता है कि, वीडियो का शीर्षक व थम्बनेल केवल एक अफवाह है और यह फर्जी सनसनीखेज शीर्षक लोगों के बीच सनसनी फैलाने व वीडियो पर क्लिक करने के उद्देश्य से लिखा गया है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. ताइवान में नववर्ष के मौके पर की गयी आतिशबाजी को टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन का बता वायरल किया जा रहा है।

२. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भारत सरकार द्वारा ३ महीने के रिचार्ज प्लैन फ्री में देने के दावे गलत हैं।

३. पाकिस्तान स्थित कघान घाटी में गाड़ियों की लम्बी कतारों के वीडियो को हिमांचल प्रदेश का बता वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:क्या तीसरी लहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False