False

क्या फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लाम धर्म अपनाया है? गलत खब़रें वायरल

यह खब़र गलत है। दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लान धर्म को नहीं अपनाया है। इस बारें में उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर स्पष्टिकरण दिया है।

आइवरी कोस्ट और चेल्सी के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिदिर ड्रोग्बा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार किया है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“प्रसिद्ध पूर्व आइवोरियन फुटबालर डिडिएर ड्रोग्बा ने किया इस्लाम कबूल।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस दावे के बारे में जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 8 नवंबर को दिदिर ड्रोग्बा द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। 

उसमें उन्होंने लिखा है कि इंटरनेट पर उनके धर्मांतरन के बारे में दावा वायरल हो रहा है वह गलत है। उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि वे अपने गांव गये थे और वहाँ रह रहे मुस्लिम भाइयों का सम्मान कर रहे थे।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमने उनके फेसबुक पेज पर 7 नवंबर को पोस्ट की हुई कुछ तस्वीरें मिली। उस तस्वीरों में उन्होंने वही कपड़े पहने है जो वायरल तस्वीर में दिख रहे है।

इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 4 नवंबर को दिदिर ड्रोग्बा एक टूर्नामेंट में शामिल होने के लिये गिबेरौआ नामक एक गांव गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि अपने दोस्त के साथ उन्होंने उनके गांव में उनके परिवार वालों से मुलाकात की।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस पोस्ट में जो तस्वीरें है वे वायरल तस्वीरों से मिलती- जुलती है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। दिदिर ड्रोग्बा ने ट्वीट कर इस बात को गलत बताया है।

Title:क्या फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लाम धर्म अपनाया है? गलत खब़रें वायरल

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

1 day ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

2 days ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

2 days ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

2 days ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

2 days ago