यह खबर गलत है। हरियाणा परिवहन की प्रधान सचिव ने इस बात की पुष्टि की है।
इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है उसमें आप लाल रंग की बस देख सकते है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बस हरियाणा रोडवेज़ (Haryana Roadways) की बस है व उन्होंने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल कर दिया है।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ लिखा है, “हरियाणा रोडवेज की बदली पोशाक, अब इस रंग में दिखेगी हरियाणा रोडवेज।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया व हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल कर दिया है।
फिर हमने हरियाणा रोडवेज़ के आधिकारिक वैबसाइट को खंगाला व वहाँ भी हमें ऐसी कोई जानकारी या सर्कुलर नहीं मिला जिसमें ये जानकारी दी गयी हो कि हरियाणा रोडवेज़ की बसों का रंग बदल गया।
इसके बाद हमने हरियाणा परिवहन की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से संपर्क किया और उन्होंने इस दावे को गलत बाताते हुये कहा, “यह खबर गलत है। हमने प्रायोगिक आधार पर एक बस को लाल रंग ज़रूर किया था परंतु उसे तुरंत ही हटा दिया गया था। हरियाणा रोडवेज़ की बसों का रंग बदलने का निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे किसी भी बदलाव के लिए सी.एम से अनुमति लेना आवश्यक होते है।“
जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि हरियाणा के सूचना निदेशालय, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस दावे को खारिज किया गया है। उन्होंने उस ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है व हरियाणा रोडवेज़ ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग बदलकर लाल नहीं किया है।
Title:क्या हरियाणा रोडवेज़ ने उनकी बसों का रंग लाल कर दिया है? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…