False

क्या IRCTC ने घोषणा की है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सावन महिने में मांसाहारी खाना नहीं दिया जायेगा व सिर्फ बिना प्याज़- लहसुन का खाना परोसा जायेगा?

यह खबर गलत है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सावन में मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा व केवल बिना प्याज़- लहसुन का शाकाहारी खाना मिलेगा। IRCTC ने खुद इस बात का स्पष्टिकरण दिया है कि उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

4 जुलाई को शुरु हुये सावन के महिने को लेकर एक दावा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें बताया जा रहा है कि IRCTC ने सावन के महिने को लेकर एक पहल की है। इस महिने में बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी खाना नहीं दिया जायेगा, केवल शाकाहारी खाना दिया जायेगा। इसमें यह भी बताया गया है कि जो शाकाहारी खाना परोसा जायेगा वह बिना लहसुन- प्याज़ का होगा। वायरल हो रहे पोस्ट में एक शख्स इस बात की जानकारी दे रहा है व लोगों से पूछ रहा है कि आई.आर.सी.टी.सी के इस निर्णय पर उनकी क्या राय है।  

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,‘सावन’ के महीने में ट्रेन-प्लेटफॉर्म पर सिर्फ मिलेगा शाकाहारी खाना, नॉन-वेज की नो एंट्री।”

https://www.facebook.com/reel/124967520631871

आर्काइव लिंक

आपको बता दें इस खबर को कई बड़ी न्यूज़ कंपनी ने प्रकाशित किया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस बात की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई विश्वासनीय न्यूज़ वेबसाइट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि कर सके कि आई.आर.सी.टी.सी ने इस बात का निर्णय लिया है कि सावन में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी खानी नहीं दिया जायेगा और केवल बिना प्याज़ लहसुन का खाना दिया जायेगा। 

इस बात की पुष्टि करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने पी.आई.बी में रेलवे मंत्रालय के मीडिया एवं संचार प्रभाग के महानिदेशक वाई.के बवेजा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह खबर गलत है। आई.आर.सी.टी.सी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है व ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। सावन में भी हमेशा की तरह हर तरह का खाना मिलेगा। केवल इतना है जिस किसी को बिना लहसुन-प्याज़ का खाना चाहिये वो ऑर्डर पर ले सकता है। इन दिनों स्टेशन पर उपवास के हिसाब से फल- फ्रूट भी उपलब्द रहेंगे।“ 

इसके बाद आगे की जाँच करते हुये ज़ी बिहार झारखंड द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। उसमें वह रिपोर्टर यही बता रहा है कि कांवड यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिये स्टेशन के फूड प्लाजा पर मांसाहारी खाने पर रोक लगायी है। केवल सात्विक भोजन परोसा जायेगा और दो महिने तक बिना लहसुन-प्याज़ का खाना खिलाया जायेगा। इसपर आई.आर.सी.टी.सी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 3 तारीख को उन्होंने स्पष्टिकरण जारी किया है। उसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि आई.आर.सी.टी.सी की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। स्टेशन पर सभी तरह का खाना मिलेगा व बिना लहसुन- प्याज़ का खाना भी मिलेगा।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। IRCTC ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। भागलपुर में प्लेटफॉर्म पर सभी तरह का खाना मिलेगा। सावन महिने में जिस किसी को भी बिना प्याज़- लहसुन का खाना चाहिये तो उसके लिये वह उपलब्ध कराया जायेगा। 

Title:क्या IRCTC ने घोषणा की है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सावन महिने में मांसाहारी खाना नहीं दिया जायेगा व सिर्फ बिना प्याज़- लहसुन का खाना परोसा जायेगा?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

10 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago