Social

दरगाह अजमेर शरीफ़ की गुंबद को लेकर हुये चमत्कार की खबर फर्जी है।

सिद्ध सूफ़ी मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से सम्बंधित सोशल मंचों पर एक चमत्कार की घटना को साझा किया जा रहा है,  इस चमत्कार के वीडियो को देखने पर कि यह वीडियो एक न्यूज़ चैनल द्वारा दिखाई गयी न्यूज़ रिपोर्ट का प्रतीत होता है। इसमें एक समाचार प्रवक्ता बता रहीं है कि अजमेर दरगाह में आसमान से एक मछली जैसी आकृति आकर दरगाह के गुंबद पर प्रवेश करती नज़र आ रही है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 

अजमेर शरीफ की दरगाह में चमत्कार देखने को मिला।

(शब्दशः)

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल रहो रही खबर फेक है। अजमेर शरीफ की दरगाह में ऐसा कोई चमत्कार नहीं हुआ है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें ऐसी खबर किसी भी विश्वसनीय न्यूज़ वैबसाइट पर प्रकाशित की हुई नहीं मिली। इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने अजमेर शरीफ के हाजी एस.एम हामीद चिश्ती से संपर्क किया। उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुये कहा कि, “वायरल हो रही खबर गलत है। यहाँ दरगाह में रोज़ चमत्कार होते है, परंतु वे ऐसे चमत्कार होते है जिनसे लोगों को कुछ फायदा हो। गुंबद से लाइट निकल रही है इसमें लोगों का क्या फायदा है। ये केवल एक पब्लिसिटी स्टंट है। ऐसा कोई भी चमत्कार यहाँ नहीं हुआ है।

इस वायरल हो रही खबर का खंडन करते हुये अजमेर शरीफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमे उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया है व लोगों से आग्रह किया है कि इस वीडियो को शेयर ना करें।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। अजमेर शरीफ की दरगाह में ऐसा कोई चमत्कार नहीं हुआ है।

तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है|

Title:दरगाह अजमेर शरीफ़ की गुंबद को लेकर हुये चमत्कार की खबर फर्जी है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago