यह दावा गलत है। लोगों ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे नहीं, बल्की “राधुभाई ज़िंदाबाद” के नारे लगाए थे।
हाल ही में गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हुए । 21 दिसंबर को कुल 8686 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। इससे संबन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कच्छ के दुधई गांव में चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाते समय कुछ लोगों ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए।
फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने यह वीडियो हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाईन नंबर (9049053770) पर भेजकर इसकी सच्चाई पूछी.
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“गुजरात: कच्छ के दुधई गांव में ग्राम पंचायत चुनाव में जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से आज तक (आर्काइव लिंक) का 22 दिसंबर को प्रकाशित खबर मिली। उसके मुताबिक गुजरात के कच्छ के अंजार तालुका के दुधई गांव में ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद जीत का जश्न मनाते समय कुछ लोगों ने कथित तौर पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए ऐसा आरोप किया गया था।
यह वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कच्छ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को इस मामले में जाँच करने के आदेश दिए थे।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, पूर्वी कच्छ के पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल ने इस वीडियो की जाँच कर बताया था कि इस वीडियो को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। इसमें “राधुभाई ज़िंदाबाद” के नारे लगाए गए थे। जिसने भी यह गलत जानकारी फैलाई उस शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुधई गांव में रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार 1026 मतों से चुनाव जीती थी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनके जीत की खुशी में रैली निकाली। इसमें लोगों ने “राधुभाई ज़िंदाबाद” के नारे लगाए थे। और इस वीडियो को किसी ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे बताकर वायरल कर दिया।
पूर्वी कच्छ के पोलिस अधीक्षक के ट्वीट हैंडल पर भी 22 दिसंबर को इस वीडियो क संदर्भ में खुलासा किया गया है। उसमें उन्होंने लिखा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर यह झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि चुनावी जीत की रैली में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए गए थे। इस वीडियो की जाँच के समय वीडियो में मौजूद भीड़ ने पुलिस को बताया कि उस शख्स ने दो बार “राधुभाई जिंदाबाद” की जय-जयकार की थी। राधुभाई रिनाबेन (विजयी सरपंच प्रत्याशी के) पति का नाम है। वीडियो को 8 सेकंड के बाद आप हेडफोन लगा के सुन सकते है और समझ सकते है कि कौन से नारे लगे थे। वीडियो के दृश्यों से विचलित ना होकर इसमें आ रही आवाज़ो को सुने।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। गुजरात के कच्छ के दुधई गांव में लोग ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे नहीं लगा रहे थे। उन्होंने ‘राधुभाई ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए थे।
Title:FACT CHECK: क्या गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगे?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…