प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया था, और अभी उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर से मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्प्रेस का उद्घाटन किया था। इसको आधार बनाकर एक पोस्ट इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें दो तस्वीरें शेयर की गयी है।
उसके साथ दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2019 में जिस ट्रेन का उद्घाटन पी.एम मोदी ने किया था उसी का उद्घाटन वर्ष 2022 में किया है। इसको शेयर कर यूज़र्स प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
चूंकि इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हुई है तो हमने दोनों की जाँच अलग- अलग की। हमने दोनों तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम आप नीचे देख सकते है।
यह तस्वीर हमें 4 मार्च 2019 को टाइम्स ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।
इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्रल गाम मेट्रो स्टेशन से अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया था। ये तब की तस्वीर है।
यह तस्वीर हमें 30 सितंबर को ए.एन.आई के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर शेयर की हुई मिली। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गांधीनगर में झंडी दिखाकर रवाना किया। आप नीचे दिये गये ट्वीट में इस तस्वीर को देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि ये तस्वीरें दो अलग- अलग ट्रेनों की है।
वंदे भारत एक्प्रेस के बारें में अधिक जानकारी व ये ट्रेन अहमदाबाद मेट्रो से अलग कैसे है?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन अभी तक केवल तीन प्रमुख मार्गों पर संचालित है। एक नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक, दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी तक और तीसरी जो अभी 30 सितंबर को शुरू की गयी है, वह गुजरात के गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस को 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है।
दूसरी ओर अहमदाबाद मेट्रो गुजरात राज्य के अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों के लिये संचालित की गयी है। इसके पहले चरण को दो कॉरिडोर में बांटा गया है, उत्तर- दक्षिण और पूर्व- पश्चिम। पहले चरण के एक भाग का उद्घाटन 4 मार्च 2019 को हुआ था और बचे हुये भाग का उद्घाटन 30 सितंबर को हुआ। जो मेट्रो ट्रेन की तस्वीर वायरल हो रही है वह वर्ष 2019 की है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया था और वर्ष 2022 में उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया है।
Title:क्या प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन का उद्घाटन वर्ष 2019 में किया था, उसी का हाल ही में किया है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…