Political

वायरल हो रहा देवी का भजन पीएम मोदी ने नहीं; आकाशवाणी के कलाकार ने गाया है

इस ऑडियो में सुनायी दे रहा माता कात्यायनी स्तुति भजन आकाशवाणी में शीर्ष ग्रेड कलाकार जीतेन्द्र सिंह जामवाल ने गायी है। हमने उनसे इस बात की पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर देवी का भजन बहुत वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि माता कात्यायनी स्तुति में यह आवाज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी की है। पीएम मोदी ने यह भजन गाया ऐसे दावे के साथ यह ऑडियो शेयर किया जा रहा है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुये लिखा है, “अगर आप को मालूम हो जाए कि यह देवी भजन कौन गा रहा है, तो आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे! यह और कोई नहीं है,यह हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं! धन्य है वह देश जहाँ का प्रधानमंत्री ऐसी धार्मिक आस्था व संस्कृति को जानने समझने वाली हो। जय श्री कृष्ण”

फेसबुक


Read Also: क्या कर्नाटक के कॉलेजों में ड्रेस कोड हटा कर हिजाब पहनेनी की मिली अनुमति? जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि…

कीवर्ड सर्च से यही भजन ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, यह माता कात्यायनी स्तुति है। उस साल नवरात्रि के छठवे दिन यह प्रसारित किया गया था।

आर्काइव लिंक

इसके नीचे दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस भजन जितेंद्र सिंह नामक आकाशवाणी के ‘शीर्ष’ ग्रेड कलाकार ने गाया है। आन नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

फैक्ट क्रेसेंडो ने जितेंद्र सिंह से संपर्क किया।उन्होंने हमें बताया कि “ये स्तुति मैंने ही गायी हुई है। दरअसल हमने चार-पाँच साल पहले नवरात्रि को उपलक्ष में ये प्रसार भारती आकाशवाणी के लिये रिकॉर्ड किया था। और इस स्तुति को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था। मेरे साथ और भी आर्टिस्ट ने अलग-अलग स्तुतियाँ रिकॉर्ड की थी। मैंने दो वंदनाएं गायी थी। और जितनी भी वंदनाएं रिकॉर्ड की गयी थी, उन सभी को प्रधानमंत्री ने एक-एक कर नवरात्री के हर दिन ट्वीट किया था। इसलिये वायरल हो रहा दावा गलत है।“

आगे बढ़ते हुये हमने इस वंदना को 15 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया हुआ पाया। आप उस ट्वीट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपने आधिकारिक soundcloud पर भी शेयर किया है।


Read Also: क्या जयपुर में लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी के सामने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाये? जानिये सच…


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें सुनाई दे रही स्तुति प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं गायी है। इसके गायक ऑल इंडिया रेडियो में शीर्ष ग्रेड कलाकार जीतेन्द्र सिंह जामवाल है।

Title:वायरल हो रहा देवी का भजन पीएम मोदी ने नहीं; आकाशवाणी के कलाकार ने गाया है

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago