Social

केष्टोपुर में LPG सिलेंडर फटने की घटना को बम ब्लास्ट का बता कर डर फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के केष्टोपुर में बम ब्लास्ट हुआ है। यूजर्स का कहना है कि बंगाल की जनता डर के साये में जी रही है। साथ ही केंद्र सरकार से इस बम धमाके की विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है-नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वालों का सिकुलर विस्फोट पश्चिम बंगाल के केष्टोपुर में ऐसे खतरनाक ब्लास्ट अब आम हो गए हैं…अगर आपको भी अपने प्रदेश और देश में इसका आनंद लेना है तो INDI एलायंस को चुनें, INDIA एलायंस के सेकुलर नेता खामोश हैं क्योंकि विस्फोट, विस्फोटक और विसफोटकर्ता सभी अपने हैं..भारत सरकार को जांच करनी चाहिए कि इस बम सिंडिकेट का निर्माता कौन है? आपूर्तिकर्ता कौन हैं? इस बम सिंडिकेट के पीछे कौन है?

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट को लेकर अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार केष्टोपुर इलाके में एक फास्ट-फूड स्टॉल के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

जांच में आगे  हमें टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार डिप्टी कमिश्नर ऐश्वर्या सागर ने कहा कि यह एक LPG सिलेंडर ब्लास्ट था। फोरेंसिक टीम का भी यही कहना है। पुलिस ने कहा कि दुकान का मालिक फरार है । 

दुकान का मालिक कृष्णो दास अपने घर से भाग गया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। 

आगे हमें और एक खबर मिली, जिसमें साफ होता है कि बंगाल के केष्टोपुर में हुए विस्फोट एक गैस सिलेंडर का था। विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर रबिन्द्रपल्ली बाजार की है।

दिप्रिंट के अनुसार घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज यहां स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया । अन्य घायल मामूली रूप से झुलसे हैं।

स्पष्टीकरण के लिए हमने बागुआटी थाने में संम्पर्क किया। जिसमें पुलिस ने हमें बताया कि यह घटना 21 दिसंबर की है। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण ही ये हादसा हुआ है। घटना में बम ब्लास्ट जैसी कोई बात नहीं है, दावा भ्रामक है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बंगाल के केष्टोपुर में LPG सिलेंडर फटने की घटना को बम ब्लास्ट बता कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:केष्टोपुर में LPG सिलेंडर फटने की घटना को बम ब्लास्ट का बता कर डर फैलाया जा रहा है।

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

22 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

22 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

22 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

22 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

22 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

22 hours ago