False

भोजपुरी फिल्म के दृश्य को नागालैंड में दिन दहाड़े अपहरण का मामला बताकर शेयर किया गया है।

नागालैंड के दीमापुर में एक पत्रकार के अपहरण के फ़िल्मी दृश्य को वास्तविक घटना के नाम से फैलाया जा रहा है।

एक टीवी रिपोर्टर के दिन दहाड़े अपहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है। जिसको शेयर करते हुए सोशल मीडिया उपयोगकर्ता देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठा रहे है। इस वीडियो को नागालैंड के दीमापुर की घटना के रूप में वायरल किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दीमापुर में दिनदहाड़े रिपोर्टर का अपहरण हो गया”।

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें दुसरे यूजर के पोस्ट लिंक मिले जिन्होंने वायरल वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। इन्ही पोस्ट के नीचे एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये वीडियो “हम है रावडी एसपी विजय” नामक भोजपुरी फिल्म से है। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, परिणाम से हमें यूट्यूब पर ये पूरी फिल्म उपलब्ध मिली। इस फिल्म को 28 मई 2022 को यश फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। ये पूरी फिल्म 2 घंटे 21 मिनट की है।

इस फिल्म के 8 मिनट 38 सेकंड के टाइमस्टैम्प में हम वायरल वीडियो में दिख रही रिपोर्टर को देख सकते है। वीडियो में 8 मिनट 55 सेकंड के टाइमस्टैम्प में हम इस रिपोर्टर को एक वैन में उठाकर लेकर जाते हुए देख सकते है। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो असल में एक भोजपुरी फिल्म का दृश्य है। इस फिल्म को देखने पर हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो काल्पनिक है नाकि कोई असली घटना।

मोरुंग एक्सप्रेस के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन दीमापुर के अभिनेता और फिल्म निर्माता मुन्ना यादव ने किया था। 28 अगस्त, 2022 को यशी फिल्म्स द्वारा रिलीज़ की गई इस फिल्म की आंशिक शूटिंग दीमापुर में की गई थी और इसमें कई स्थानीय कलाकार शामिल थे।

आगे हमने गूगल मैप्स के सहारे वायरल वीडियो में दिख रही लोकेशन को ढूँढा, जिससे हमें पता चला कि ये शूटिंग नागालैंड के दीमापुर के सिटी टावर के सामने किया गया था। सिटी टावर के इस बिल्डिंग को गूगल मैप्स पर देख सकते है।

निष्कर्ष-

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया है कि वायरल वीडियो को गलत दावे से साथ फैलाया जा रहा है। नागालैंड के दीमापुर में एक पत्रकार के अपहरण का फिल्म का दृश्य अपहरण की वास्तविक घटना के रूप में गलत तरीके से साझा किया जा रहा है। वायरल वीडियो असल में एक भोजपुरी फिल्म का दृश्य है नाकि कोई असली घटना।

Title:भोजपुरी फिल्म के दृश्य को नागालैंड में दिन दहाड़े अपहरण का मामला बताकर शेयर किया गया है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

7 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

7 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

7 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

7 hours ago

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

3 days ago