Social

बेंगलुरु की इमारत में सिलेंडर फटने से लगी थी आग, बम धमाके से ब्लास्ट होने का दावा गलत…..

दक्षिण राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक पॉश इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना घटी। । इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु में ये ब्लास्ट बम धमाके से हुआ है। इस वीडियो को देश की सुरक्षा से जोड़ते हुए वायरल करते हुए ये भी दावा किया जा रहा है कि भारत सुरक्षित नहीं है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर लिख रहे हैं – बेंगलुरु में ब्लास्ट. और कहते हैं भारत सुरक्षित है. पाकिस्तान को उस क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा चिंताओं को उठाना चाहिए जो इस समय इस शहर में है और शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच है।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर के बारे में गूगल में अलग अलग की-वर्डस के साथ सर्च किया। परिणाम में हमें कई मीडिया मिलीं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बेंगलुरु के पॉश एरिया कोरमंगल में आग लगने का मामला सामने आया है। आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी है।  

बेंगलुरु पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में आग लगने के बाद बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर सिलेंडर रखे जाने और उसके विस्फोट होने की वजह से और आग बढ़ गई।

सिलेंडर धमाके की वजह से बढ़ी आग-

इमारत में आग लगने को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि कैफे की छत पर रसोई गृह में कई सिलेंडर मौजूद थे। इतना बड़ा विस्फोट कई सिलेंडर में धमाके होने की वजह से हुआ है। पुलिस के मुताबिक कैफे में जब आग लगी उस दौरान वहां कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।

कर्नाटक स्टेट पुलिस फैक्ट चेक की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बम धमाकों का दावा करने वाली पोस्ट को फेक बताते हुए लिखा गया है, यह घटना बेंगलुरु के कोरमंगल स्थित मडपाइप कैफे में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कैफे में आग सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी। उसके बाद छत पर बने कैफे में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पुलिस ने इस फर्जी दावे से नहीं डरने की सलाह भी दी है।

दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर-

इस विस्फोट में एक व्यक्ति को चार मंजिला इमारत की छत के कोने पर चिपका हुआ देखा गया क्योंकि आग फैलती रही। बाद में उसने नीचे जमीन पर छलांग लगा दी। पीटीआई के मुताबिक, उसे और एक अन्य व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इतना बड़ा विस्फोट कई सिलेंडर में धमाके होने की वजह से आया. पुलिस का कहना है कि कैफे में जो आग लगी है उस दौरान कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, बेंगलुरु की इमारत में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। भारत की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा कर बम धमाके से ब्लास्ट होने के दावे से वायरल पोस्ट गलत है।

Title:बेंगलुरु की इमारत में सिलेंडर फटने से लगी थी आग, बम धमाके से ब्लास्ट होने का दावा गलत…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago