वायरल वीडियो 2018 का है। वीडियो में दिख रहे शख्स गंगानगर के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा है। पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
राजस्थान में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों को एक शख्स को दौड़ाते और पीटते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में भगवा झंडा उतारने वाले कांग्रेसी विधायक अब्दुल को और उसके साथियों, को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- धन्यवाद #राजस्थान में भगवा झंडा उतारने वाले कांग्रेसी विधायक अब्दुल को और उसके साथियों, को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, हिंदू भाई जाग रहे हैं”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए और फिर उन्हें रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो हमें 2018 में एक फेसबुक पेज पर अपलोड मिला।
वहीं एक ट्विटर अकाउंट में भी वायरल वीडियो को 6 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो जयपुर के गंगापुर सिटी का है। गंगानगर शहर के पूर्व विधायक रामकेश मीणा को आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीटा। इसमें ये साफ होता है कि ये वीडियो हालिया घटना का नहीं है।
मिली जानकारी के आधार पर, गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। 7 अप्रैल 2018 को News 18 में प्रकाशित रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल 2018 को एसटी-एससी अधिनियम में हुए बदलावों के विरोध में जयपुर के माधोपुर जिले में लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
विधायक रामकेश मीणा इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे। लेकिन देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, लोगों ने आक्रोशित होकर पथराव करना शुरू कर दिया।
इस दौरान रामकेश मीणा जब उपद्रवियों को समझाने और शांत कराने के लिए पहुंचे तो, गुस्साये लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान रामकेश मीणा पूर्व विधायक थे। लेकिन उन्होंने साल 2018 में ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में गंगापुर सिट से जीत हासिल की और एक बार फिर विधायक बन गए।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि गंगानगर के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा का पांच साल से ज्यादा पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:गंगानगर के विधायक रामकेश मीणा का पांच साल पुराना वीडियो अब सांप्रदायिक दावे से वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…