Political

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर फिर हुई गलत खबर वाईरल |

१३ नवंबर २०१९ को “Pardeep Sharma” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “ये ह पुर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज होटल में काम कर रहे ह लेकिन भारत का छोटा सा पार्षद भी अपने आपको लैंडलोरड समझता ह इनके आज भी मोदी से दो गुने और ट्रंप से चौगुना फोलोअर ह ट्विटर पर | इनसे सीख लेने की जरूरत ह भारत और तमाम दुनियां के नेताओं को भारत में तो छोटा सा विधायक, या मंत्री भी बंगला नही खाली करता |” 

इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लोगों को खाना परोसते हुए देख सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अब एक होटल में काम कर रहें हैं | फैक्ट चेक किये जाने तक ये पोस्ट २९००० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को “बराक ओबामा खाना परोसते” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें यूट्यूब पर ABC News के आधिकारिक अकाउंट द्वारा प्रकाशित वीडियो मिला | इस वीडियो को २८ नवंबर २०१६ को अपलोड किया गया था, इसके शीर्षक में लिखा गया है कि “ओबामा सशस्त्र बलों के रिटायरमेंट होम में थैंक्स गिविंग डे के दिन भोजन परोसते हैं” | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “थैंक्सगिविंग डे से पहले की रात, राष्ट्रपति बराक ओबामा और फर्स्ट फॅमिली ने वाशिंगटन, डी.सी. में सैन्य दिग्गजों के लिए एक रिटायरमेंट होम के निवासियों को टर्की परोसकर उनका अभिवादन किया |

इसके पश्चात हमने गूगल पर यह ढूँढा कि २८ नवंबर २०१६ तारिख को बराक ओबामा अमेरिका राष्ट्रपति के पद पर थे या नही, इस के परिणाम से हमें पता चला कि २० जनवरी २००९ से २० जनवरी २०१७ तारिख तक बराक ओबामा राष्ट्रपति के पद में थे | इससे हमें यह पता चलता है कि यह वीडियो शूट किये जाते वक़्त बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर किये गये दावे गलत है क्योंकि इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा थैंक्सगिविंग डे के दिन सशस्त्र बल सेवानिवृत्ति गृह के निवासिओं को खाना परोस रहे है | यह वीडियो शूट किये जाने के वक़्त बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे |

Title:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर फिर हुई गलत खबर वाईरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago