सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हम एक शख्स को भाषण देते हुए देख सकते है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा इस पोस्ट को तेजी से फैलाते हुए दावा किया जा रहा हैं कि भाषण देने वाले व्यक्ति असम का मुख्यमंत्री, हेमंत बिस्वा सरमा है | वीडियो में हम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को समर्थन देते हुए उनका भाषण सुन सकते है, वे कहते है कि भारत देश के सुरक्षा से बढकर मोदी जी और अमित शाह का रक्षण ज्यादा ज़रूरी है |
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के पश्चात पाया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स असम के मुख्यमंत्री नहीं है, वीडियो में दिखने वाले इस शख्स का नाम गौरव प्रधान है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि
“आसाम के मुख्यमंत्री का सबसे छोटा भाषण जिसमे की उन्होंने सब कुछ कह दिया समझिये।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स असम के मुख्यमंत्री नहीं है बल्कि इस शख्स का नाम गौरव प्रधान है |
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर किया जिसके परिणाम से हमें इस वीडियो का लंबा वर्शन हमें समर्थ भारत मंच नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला | इस वीडियो को 3 जनवरी २०२० को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “इंटरनेट, सोशल मिडिया तथा हिंदुत्व, वक्ता डॉक्टर गौरव प्रधान” | वीडियो के कैप्शन से हमें पता चला कि वीडियो में भाषण दे रहे शख्स का नाम गौरव प्रधान है | ओरिजनल वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें पता चला कि 9:40 मिनट से लेकर 10:55 तक की क्लिप को एडिट करके इस क्लिप किये हुये वीडियो को असम के मुख्यमंत्री के नाम से वायरल किया गया है |
आगे हमने गौरव प्रधान से बारें में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जिसके परिणाम से हमें उनका फेसबुक प्रोफाइल मिला जिसके अनुसार बताया गया कि वे गौरव प्रधान फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं। वे ग्रेटर नोएडा में रहते हैं | नीचे आप गौरव प्रधान और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है |
तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने असम भाजपा के प्रवक्ता सुरंजन दत्ता से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “वीडियो में दिख रहा शख्स असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंत बिस्व सरमा नहीं हैं | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को मुख्यमंत्री के नाम से जोड़कर उनको बदनाम किया जा रहा है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और वीडियो असम के मुख्यमंत्री- हेमंत बिस्वा सरमा का नहीं है अपितु गौरव प्रधान नाम के एक शख्स का हैं |
हमारे द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है :
3.
Title:वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति असम के मुख्यमंत्री नहीं हैं अपितु गौरव प्रधान फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव प्रधान है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…