गया पुलिस के ट्वीट के मुताबिक घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है,5 आरोपी थे जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,सभी आरोपी हिंदू हैं।
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे हैं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में चार मुस्लिम लड़के एक हिंदू महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस इस घटना को नजरंदाज कर रही है।
वायरल वीडियो में लिखा गया है- ये सीरिया नहीं है! ये पकिस्तान भी नहीं है! ये भारत का बिहार है! तुष्टिकरण अपरंपार है! बिहार में 4 जेHA दियों ने मिलकर हिंदू लड़की को सरेराह छेड़ा उसे घसीटा और अश्लील हरकतें करते रहे। कोई पुलिस केस नहीं, कोई कार्यवाही नहीं! पूरे बिहार में ये आम बात है, रोज कई हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं, पर नीतीश कुमार & लालू परिवार जालीदार टोपी और ईद की सेवईयों में मस्त हैं!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को लेकर अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल करने पर हमें ट्रू स्टोरी नाम के एक वेरीफायड ट्वीटर आकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ पूरी खबर मिली।
इस पोस्ट के मुताबिक, घटना बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक गांव की है। जब एक प्रेमी युगल बैठकर बात कर रहे थे, तभी इस दौरान चार से पांच मनचले युवक बॉयफ्रेंड के सामने ही गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाते हुए छेड़खानी करने लगे। इस दौरान लड़की चिल्लाती और गिड़गिड़ाती रही, फिर भी मनचले लड़की के साथ गंदी हरकत करते रहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा हमें हिन्दुस्तान समाचार द्वारा भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली। खबर में कहीं भी सांप्रदायिक कोण होने की बात सामने नहीं आयी है। निम्न में खबर पढ़े।
पड़ताल में आगे हमें गया पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो को लेकर कुछ ट्वीट मिले। ट्वीट के मुताबिक, मामला 29 मई का है।
ऐसे ही एक ट्वीट के जरिए एसपी हिमांशु ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी होने पर पुलिस ने फौरन एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि पांच आरोपियों में से दो की पहचान जितेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है और अन्य तीन की भी पहचान हो गई है।
इन ट्वीट्स में दोनों आरोपियों की तस्वीरें भी दी गई हैं।
इसके अलावा, गया पुलिस ने एक प्रेस रिलिज जारी कर तीसरे संदिग्ध नीतीश कुमार की गिरफ्तारी की घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति ने स्पष्ट रूप से घटना से जुड़े सांप्रदायिक कोण का खंडन किया है। नीचे ट्वीट देखें।
स्पष्टीकरण के लिए हमने गया एसपी हिमांशु से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी भी हिंदू हैं। घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। घटना में शामिल अन्य युवकों की धरपकड़ के लिए तेजी से पुलिस प्रयास कर रही है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा भ्रामक है। घटना गया के गुलरिया चक गांव की है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हिंदू हैं। और पुलिस ने घटना से जुड़े सांप्रदायिक कोण की खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।
Title:घटना बिहार के गया की है,लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है,वायरल दावा गलत है…
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…