सोशल मंचो पर एक CCTV फुटेज काफी चर्चा में है, वीडियो में हम दो लड़कियों को सड़क पर चलते हुये देख सकते हैं, और फिर अचानक एक गाड़ी जो वहां से गुजरती है जिसमें से एक शख्स उतरता है और एक लड़की को जबरन गाड़ी में खींच कर वहां से रवाना हो जाता है, इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो में दिखाई गयी घटना उत्तर प्रदेश की है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े बेटियों को उठाया जा रहा है”
इस वीडियो को सोशल मंचो पर काफी साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
घटना उत्तर प्रदेश से नहीं है, ये घटना कर्नाटक के कोलार शहर की है। |
सबसे पहले हमने उपरोक्त वीडियो की जाँच कीवर्ड सर्च के माध्यम से की तो हमें उत्तर प्रदेश में हाल ही में लड़की के अपहरण की ऐसी कोई खबर नहीं मिली और ना ही वायरल हो रहा वीडियो मिला। इसके पश्चात हमने इनवीड टूल के माध्यम से रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये जाँच की तो हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें लिखा था कि वीडियो में दिख रही घटना कर्नाटका के कोलार शहर की है।
समाचार लेखों के मुताबिक यह घटना 13 अगस्त 2020 की है। समाचार लेखों में लिखा है कि..
यह घटना दिन में लगभग 11.30 बजे की है, लड़की का अपहरण तीन लोगो ने मिलकर किया है। आरोपियों का नाम शिवशंकर, बालाजी और दीपक है। ऐसा बताया गया है कि इन अपराधियों में से एक ने उस लड़की के सामने उससे विवाह करने का प्रस्ताव रखा था, परंतु उस लड़की ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसके चलते उस लड़के ने उस लड़की का अपहरण कर लिया था।
इस घटना का वीडियो द न्यूज़ मिनट ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया है।
इसके पश्चात हमने कोलार के एस.पी कार्थिक रेड्डी से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि,
“वायरल हो रहा वीडियो कोलार शहर का है। ये घटना अगस्त में हुई थी। ये 22 वर्ष की लड़की है, वह अपनी बहन के साथ मंदिर जा रही थी। उसी दौरान तीन लड़को ने गाड़ी में आकर उस लड़की को रास्ते से अगवा कर लिया था। उन तीनों में से एक लड़के को इस लड़की से प्रेम था, जिसके चलते उस लड़के ने लड़की के परिवार वालों से शादी की बात की थी, परंतु उसके परिवार वालों ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और इस वजह से लड़की ने भी उससे विवाह करने से इनकार कर दिया था। इस प्रकरण के बाद लॉकडाउन लग गया जिसके चलते वह लड़की कई दिनों तक घर से बाहर नहीं आई थी। उस दिन मंदिर से लौटते वक्त उस लड़के ने उसके साथियों सहित उस लड़की को अगवा कर लिया। उसके बाद 24 घंटों के अंदर हमने उस लड़की को तुमकुर शहर में ट्रैक किया। वहाँ वे लड़के उसे एक हॉटेल में ले जाकर शादी के लिए मना रहे थे। तुमकुर पुलिस व कोलार पुलिस ने मिलकर उन लड़को को पकड़ा फिर कोलार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अब वे लड़के जुडिशियल कस्टडी में है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्की कर्नाटका के कोलार शहर का है।
Title:FactCheck: कर्नाटका के कोलार शहर की घटना को उत्तरप्रदेश का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…